तो आखिर कौन सा वह तरीका हो, कैसी वह नीति हो जिनमें सबके विकास हेतु लेकिन अलग-अलग तरीके से व्यवस्था की जाय? यह निर्धारण करना नीतिज्ञों के समक्ष आज की सबसे बड़ी चुनौती है.
32.
यदि स्ट्रांग रूम का सीधे देख पाना संभव न हो पा रहा हो तो उन स्थानों जहाॅं पर वोटिंग मशीनें रखी गयी हैं, सीसीटीवी की व्यवस्था की जाय जिससे कि लोग प्रवेश द्वार पर नजर रख सकें।
33.
प्रधान सचिव को मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि 20 दिन के अंदर गंगा कटाव को रोकने के लिए अस्थायी व्यवस्था की जाय एवं अक्टूबर माह से स्थायी व्यवस्था के लिए योजना तैयार कर काम शुरु कर दी जाय।
34.
1-सेवा समाप्ति के समस्त प्रकार के व्यक्तिगत विवादों को संराधन तंत्र में न प्रस्तुत कर, सीधे श्रम न्यायालय में दाखिल करने की व्यवस्था की जाय जिससे संदर्भादेश में होने वाले अत्यधिक विलम्ब को समाप्त किया जा सकें।
35.
ऐसे क्षेत्र जहां अक्सर बाढ़ का प्रकोप होता है, उनकी निगरानी की विशेष व्यवस्था की जाय तथा आवश्यकता पड़ने पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने व उनको ठहराने के लिए शिविर स्थलों की पहचान कर ली जाय ।
36.
श्री कंषाना ने कहा कि अभियान के दौरान बच्चों का सही बजन लेने की व्यवस्था की जाय और वजन के आधार पर पाये गये कुपोषित बच्चे को अतिरिक्त पौष्टिक आहार देकर उसके स्तर में सुधार लाने के प्रयास किये जाये ।
37.
हम सब दुआ कर सकते हैं कि मुख्यमंत्री अपने वायदे पर कायम रहे और अफसरों को निर्देशित करें कि हर हालत में यह व्यवस्था की जाय कि कोई भी बच्चा इस बीमारी के कारण मौत के मुंह में न जा पाये।
38.
उन्होने कहाकि जिन ग्रामों में महिलाओं को आधा किलो मीटर दूर से पानी लाना पड़ता है, उन ग्रामों को चिन्हित कर पेयजल श्रोत विकसित किये जाये और जहां भी परिवहन की जरूरत हो वहां तत्काल परिवहन के माध्यम से पेयजल पहुंचाने की व्यवस्था की जाय ।
39.
उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम / ईवीएम जमा करने वाले केन्द्रो पर पोलिंग पार्टियों विशेषकर पोलिंग अफसरों के लिए प्रतीक्षा पण्डालों को वाटरप्रूफ पण्डाल / पक्के स्थान की व्यवस्था की जाय तथा यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि बारिश होने की दशा में ईवीएम एवं अन्य कागजात भीगने न पायें।
40.
विद्युत मंडल के सहयोग से विद्युत अवरोध के कारण बंद नल जल योजनाओं को चालू कराया जाय तथा जिन क्षेत्रों के कुएें सूख गये हैं और हैंडपंपों में पानी नहीं आ रहा है तथा डेढ़ किलो मीटर तक पानी उपलब्ध नहीं है, उन क्षेत्रों में पेयजल परिवहन की समुचित व्यवस्था की जाय ।