इसके साथ ही समस्त शासकीय एवं शासकीय सहायता प्राप्त संस्थानों में ऊर्जा दक्ष प्रकाश का उपयोग अनिवार्य होगा और इस अधिसूचना के जारी होने की तिथि से दो माह के भीतर यथोचित बदलाव करना होगा।
32.
बलराम ताल योजना, नलकूप योजना के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं के तहत सरकार सिंचाई साधनों एवं उपकरणों को किसानों को कम दाम पर शासकीय सहायता के साथ उपलब्ध करवाने का हर संभव प्रयास कर रही है।
33.
विशेष बात यह है कि मुख्यमंत्रीका कहना है कि यह पत्र भेजनेपर धारावाहिक बंद नहीं हुआ और यदि उसपर संगठन आक्रमण करता है, तो उन्हें पुलिस सुरक्षा अथवा शासकीय सहायता नहीं दी जाएगी ।
34.
सच्चिदानंद भारती ने बताया कि उनकी संस्था ने बिना शासकीय सहायता के स्वप्रेरित होकर 150 गांवो में सघन वनीकरण किया है तथा वर्षा जल संचयन के लिये 20 हजार से अधिक ‘ चाल-खाल ‘ बनाए हैं।
35.
मुख्यमंत्री ने महिला और बाल विकास विभाग की इस योजना के लिए प्रत्येक कन्या के विवाह पर दी जाने वाली शासकीय सहायता राशि इस वित्तीय वर्ष में पांच हजार रूपए से बढ़ाकर दस हजार रूपए कर दी है।
36.
जनपद में तीन वर्ष पूर्व शुरू किये गये लोकवाणी केन्द्रों की व्यवस्था के शासकीय सहायता के अभाव में ठप्प हो जाने के बाद आखिर जनपद के आला अधिकारियों को लोकवाणी केन्द्रों को पुनः शरू कराने की सुधि आ गयी हैं।
37.
शासकीय और शासकीय सहायता प्राप्त संस्थानों, नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों, सहकारी संस्थाओं, हाऊसिंग सोसायटी डेवलपर, समस्त बोर्ड, प्राधिकरण निगम आदि में ऊर्जा दक्ष पंपसेट / मोटर / वाल्व आदि का उपयोग अनिवार्य किया जायेगा।
38.
कुछ लेखकों को पुरस्कार और मान-सम्मान मिल जाएंगे और कुछ को अपनी पुस्तकों के प्रकाशन के लिए शासकीय सहायता ; पर वे यह भूलते हैं कि आज तो उन्हें हिन्दी का साहित्यकार मान कर पूरे देश में सम्मान मिलता है ;
39.
यह जानकारी समस्त शासकीय, मान्यता प्राप्त, निजी (शासकीय सहायता प्राप्त एवं गैर शासकीय सहायता प्राप्त) मदरसा, संस्कृत शाला, नवोदय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय (KVS) ICSE और CBSE के अंतर्गत संचालित शालाओ सें एकत्रित की जानी है।
40.
यह जानकारी समस्त शासकीय, मान्यता प्राप्त, निजी (शासकीय सहायता प्राप्त एवं गैर शासकीय सहायता प्राप्त) मदरसा, संस्कृत शाला, नवोदय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय (KVS) ICSE और CBSE के अंतर्गत संचालित शालाओ सें एकत्रित की जानी है।