यह भी कि अगर आरेखण और संवितरण अधिकारी इन अधिकारियों का वेतन काटने में असमर्थ होता है तो वह स्वंय ही इस दण्ड के लिए उत्तरदायी होगा.
32.
पेंशन विषयों के संबंध में किसी शिकायत के मामलें में शिकायत को मुख्य कार्यालय, पेंशन की स्वीकृति देने वाले प्राधिकारी अथवा पेंशन संवितरण अधिकारी के साथ उठाया जाता है।
33.
राज्य शासन द्वारा संकुल प्राचार्यो (आहरण संवितरण अधिकारी) के कार्यालयों में कार्यरत लेखापाल / लिपिकों को इन दिनों एजुकेशन पोर्टल का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
34.
कलेक्टर श्री अली ने निर्देश दिए कि सभी आहरण संवितरण अधिकारी इस आशय का एक प्रमाण पत्र कोषालय में प्रस्तुत करें कि उनके कार्यालय में पेंशन प्रकरण लंबित नही है।
35.
आपने कहा है, कि समयावधि में कार्यपूर्ण न होने पर संबंधित आहरण संवितरण अधिकारी का माह सितम्बर २ ० १ ३ का वेतन रोकने की कार्यवाही की जायेगी ।
36.
के भुगतान हेतु बिल कोषालय को प्रेषित किये जा चुके हैं लीव-इंकेशमेंट के भुगतान हेतु बिल कोषालय को प्रेषित किये जा चुके हैं आहरण संवितरण अधिकारी द्वारा उनके क्षेत्राधिकार में सेवानिवृत होने वाले प्रत्येक
37.
(3) सम्बन्धित विभाग के आरेखण और संवितरण अधिकारी को, उपधारा (2) के तहत जारी आदेश में उल्लेखित, जुर्माना अधिकारियों के वेतन में से काटने का निर्देश दिया जाएगा.
38.
इन विभागों के अभिदाताओं को सलाह दी गई है कि वे अपनी वार्षिक लेखापर्ची प्राप्त करने के लिए संबंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारी से संपर्क करें, जहाँ वे 1 मार्च 2013 को कार्यरत थे।
39.
अब तक हो यह रहा था कि उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के सवा तीन हजार से ज्यादा प्राचार्य बतौर आहरण संवितरण अधिकारी की हैसियत से शिक्षकों के वेतन का कामकाज मेन्युअल के जरिए कर रहे थे।
40.
प्रस्ताव के साथ आहरण एवं संवितरण अधिकारी, दूरदर्शन केन्द्र (संबंधित) के पक्ष में 10,000/-रु. के मूल्य के रेखांकित बैंक ड्राफ्ट के रूप में अप्रतिदेय प्रक्रिया शुल्क संलग्न करना होगा ।