English मोबाइल
साइन इन साइन अप करें
हिंदी-अंग्रेजीh > संविलयन" उदाहरण वाक्य

संविलयन उदाहरण वाक्य

उदाहरण वाक्य
31.जम्मू-कश्मीर पर पाकिस्तानी फौज़ के कब्जे की प्रबल आशंका से भयभीत महाराजा हरि सिंह को होश आया और उसी रात 27 अक्तूबर 1947 को बिना किसी शर्त के भारत के साथ अपनी रियासत जम्मू-कश्मीर के भारत के संपूर्ण विलय का ऐलान कर दिया और संविलयन पत्र पर बाकायदा अपने दस्तख़त कर दिए।

32.अंत में दो सवाल आपसे 1. शिक्षाकर्मियों की भरती में क्या समान काम, समान वेतन के साथ संविलयन की शर्त थी और कांग्रेस अगर सत्ता में आएगी तो क्या इन मांगों को पूरा कर देगी? 2. प्रदेश के किस आईजी द्वारा नोट गिनने वाली मशीन लेने की चर्चा है?

33.यदि गूगल (Google) किसी संविलयन, अधिग्रहण या संपत्ति की बिक्री में शामिल होता है, तो हम किसी भी निजी जानकारी की गोपनीयता बनाए रखने का प्रयास करेंगे और निजी जानकारी को स्थानांतरित करने के पहले या उसे किसी भिन्न गोपनीयता नीति का विषय बनने के पहले, प्रभावित उपयोगकर्ताओं को सूचित करेंगे.

34.किसानों को बिजली की पेनाल्टी की माफी, सचिवालय में संविलयन की मांग कर रहे संबद्ध कर्मचारियों को तोहफा, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण और उनके कल्याण का फैसला, जमीन की कीमतों में इजाफा रोकने के लिये इमारतों की ऊँचाई को बढ़ाने की मंजूरी और युद्धभूमि में वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वालों को 25 लाख रुपये तक देने की घोषणा।

35.राजपत्र के अनुसार सहायक अध्यापक से अध्यापक के पद पर पदोन्नति हेतु संबंधित विषय में स्नातक उपाधि एवं समकक्ष तथा धारित पद पर न्यूनतम 7 वर्ष का अनुभव साथ ही उसमें उल्लेख है कि अध्यापक संवर्ग में शिक्षाकर्मियों के संविलयन के पश्चात शिक्षाकर्मी के रूप में उनके द्वारा की गई सेवा की गणना पदोन्नति / क्रमोन्नति, वरिष्ठता के प्रयोजन हेतु की जावेगी।

36.यह तो सही है कि पिछड़े जनसमूहों का ÷ अस्पृश्य ' का दर्जा जातिप्रथा के कठोरतम, उत्पीड़क स्वरूप का विस्तार है, परन्तु जाति व्यवस्था की मूलभूत विशेषताएं-वंशानुगत पेशे, आंतर विवाह (एण्डोगेमी) और सोपानबद्ध जातिसमाज ÷ अस्पृश्य' जातियों के अस्तित्व में आने से पहले ही उत्तर वैदिक वर्णव्यवस्था की प्रकृति बन चुकी थी और उसी चौखटे में समूहों के संविलयन और विखण्डन की प्रक्रियाओं से सोपानबद्ध जातियां उभरीं।

37.कश्मीर के लोग प्रजातंत्र के स्वीकृत तरीकों, जनमत अथवा प्रतिनिधियों के द्वारा अपना भविष्य निर्धारित करने के लिए स्वतन्त्र हैं जो पूर्ण निष्पक्षता सुनिश्चित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय संरक्षण में संपन्न किया जाय. (भारत सरकार का यू. एन. ओ.क ो पत्र, ३ १-१ २ १ ९ ४ ७) २. राज्य के संकट के समय, संविलयन के प्रस्ताव को भारत सरकार ने अस्वीकृत कर दिया तथा शासक को सूचित किया कि शांति स्थापित होने पर संविलय का निर्णय जनमत द्वारा किया जाना चाहिए.

  अधिक वाक्य:   1  2  3  4
अंग्रेज़ी→नहीं। नहीं।→अंग्रेज़ी