उसने बताया कि पी. टी. यू. के पास डी. ई.स ी. की मान्यता भी नहीं है जिससे पी. टी. यू. की दूरवर्ती शिक्षा के अधीन पढ़ रहे विद्यार्थी केन्द्रीय सरकारी रोजगार नहीं ले सकते तो परीक्षाएं देने का क्या फायदा?
32.
इस गांव में घटना के पूर्व की अवधि तक तीन सालों में केवल पांच दिन का सरकारी रोजगार ग्रामीणों को मिला, अस्पताल 63 किलोमीटर दूर, मध्यान्ह भोजन और आंगनबाड़ी योजना का कोई अस्तित्व नहीं (क्योंकि यहां की जनसंख्या 700 से कम है), ऐसे में प्रसव के दौरान यहां हर 10 में से एक महिला की मृत्यु हो जाती है क्योंकि उन्हें भोजन नहीं मिलता है।