संवाद सहयोगी, नेरचौक: बल्ह घाटी की ग्राम पंचायत नागचला के लुणापानी गांव में एक तेंदुआ मृत पाया गया है। तेंदुए को वन विभाग द्वारा पोस्टमार्टम के बाद जला दिया गया है। मंगलवार सुबह करीब साढ़े सात बजे लुणापानी में किराये के एक मकान में रहने वाले अनुज वर्मा ने मकान से कुछ दूरी पर मृत तेंदुए को देखकर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने तेंदुए को कब्जे में लेकर वन विभाग को बताया। वन विभाग के सदर वन खंड अधिकारी ठाकर दास सहयोगी कर्मचारी के साथ मौके पर पहुंचे तथा तेंदुए को पशु पॉलीक्लीनिक नेरचौक ले