80 सहायक लोक अभियोजक पदोन्नत प्रदेश के सहायक लोक अभियोजक (द्वितीय) स्तर के 80 अधिकारी सहायक लोक अभियोजक (प्रथम) के पदों पर पदोन्नत किए गए हैं।
32.
सीबीआई के सहायक लोक अभियोजक दीप नारायण ने अदालत में दलील दी कि इंस्टीटयूट ने एमसीआई टीम के अफसरों से सांठगांठ कर मान्यता के लिए एक बड़े फर्जीवाड़े को अंजाम दिया।
33.
निगरानीकर्ता के लिए उसके विद्वान अधिवक्ता और राज्य सरकार की ओर से विद्वान सहायक लोक अभियोजक की बहस सुनी गयी और पत्रावली पर उपलब्ध अभिलेखों का अध्ययन व अवलोकन किया गया।
34.
सहायक लोक अभियोजक दीन मोहम्मद खान के अनुसार 12 मई को परिवादी मुकेश पुत्र मालीराम रैगर निवासी सिकराय ने पुलिस थाना अजीतगढ़ में मारपीट कर बाइक छीन लेने का मामला दर्ज कराया था।
35.
इसके विपरीत विद्वान सहायक लोक अभियोजक द्वारा प्रश्नगत निर्णय का समर्थन किया गया है और यह तर्क किया गया कि नियम-44-ए खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम में खेसारी दाल की बिक्री, प्रदर्शन आदि प्रतिबन्धित की गयी है।
36.
विद्वान सहायक लोक अभियोजक द्वारा इस सम्बन्ध में कोई अधिसूचना दाखिल नहीं की गयी है और न यह बताया गया है कि राज्य सरकार द्वारा इस सम्बन्ध में कोई अधिसूचना जारी की गयी है या नहीं?
37.
इस पर अदालत के निर्देश पर सीबीआई की ओर से पेश हुए सहायक लोक अभियोजक संजय कुमार ने पीड़ित पक्ष को क्लोजर रिपोर्ट, गवाह सुरेंद्र के बयानों की प्रति और शपथ पत्रों की प्रति दे दी।
38.
इस मौके पर सहायक लोक अभियोजक अब्दुल रहमान, फौजदारी लिपिक शिवचरण गोठवाल, नंदकिशोर सीठा, रघुनाथ चौधरी, अंजनी कुमार तेहरिया, नागाराम मीणा, रमेश तेहरिया, गिर्राज जांगिड़, ललित चौधरी, कुलदीप सिंह व त्रिलोक चंद सहित कई अधिवक्ता मौजूद थे।
39.
सहायक लोक अभियोजक ने सात नवंबर को अदालत में इस आशय का एक प्रार्थना-पत्र पेश किया कि आरोपी संजय हत्या के एक अन्य मामले में नागौर केन्द्रीय कारागृह की अभिरक्षा में है इसलिए प्रोडेक्शन वारन्ट जारी किया जाए।
40.
इस मौके पर पुलिस उप अधीक्षक अनूपगढ़ दीपक शर्मा, तहसीलदार वेदप्रकाश, विकास अधिकारी अमित जैन, सहायक लोक अभियोजक सुरेश रायल व थाना प्रभारी छुग सिंह सोढ़ा के अलावा बार संघ अध्यक्ष धर्मपाल गोदारा व पदाधिकारी एवं अधिवक्ता गण उपस्थित थे।