English मोबाइल
साइन इन साइन अप करें
हिंदी-अंग्रेजीh > स्थानीय प्रजाति" उदाहरण वाक्य

स्थानीय प्रजाति उदाहरण वाक्य

उदाहरण वाक्य
31.पूर्वी राजस्थान में दो बाघ अभयारण्य, रणथम्भौर एवं सरिस्का हैं और भरतपुर के समीप केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान है, जो सुदूर साइबेरिया से आने वाले सारसों और बड़ी संख्या में स्थानीय प्रजाति के अनेकानेक पक्षियों के संरक्षित-आवास के रूप में विकसित किया गया है।

32.कुछ पक्षी वापिस लौटने भी लगे घना के डी ब्लाक होने लगा जीवंत भरतपुर 2011. 10.17 (DJ): धौलपुर-भरतपुर चम्बल परियोजना के माध्यम से भरतपुर के केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान घना की झीलों में आ रहे पानी के कारण स्थानीय प्रजाति के जो पक्षी पलायन कर गये थे वे वापस लौटने लगे हैं तथा पक्षियों का पलायन भी [...]

33.ऐसी त्रासदी से बचने के लिए कई सुझाव दिए थे, जिनमें भूस्खलन और दरारों का उपग्रह द्वारा लगातार निरीक्षण करना, जिन ढलानों से जंगल उजड़ चुके हैं, उन पर स्थानीय प्रजाति के पेड़ लगाना, बाढ़ रोकने के लिए छोटे बांध व तटबंध बनाना और ग्राम पंचायतों के जरिये ग्रामीणों को ऐसी आपदा से निपटने का प्रशिक्षण देना शामिल है।

34.इसी कारण इसे आक्रामक प्रजाति कहा जाता है, और विदेशी भी? चूँकि यह उत्तरी-दक्षिण अमेरिका की स्थानीय प्रजाति है और इसने अपने बड़े व सुन्दर पीले पुष्प-गुच्छों वाली बालियों के कारण मानव-समाज को आकर्षित किया और यही वजह रही की यह मनुष्यों द्वारा एक स्थान से दुनिया के दूसरे इलाकों में लाया गया, और साथ में आई इनकी खूबियाँ जिनमें औषधीय गुण प्रमुख है।

35.उनका कहना था कि अचानकमार, बादलखोल, भारमदेव, सेमरसोत और तेमोरपिंगला जैसे अभ्यारण्यों और गुरूघासीदास राष्ट्रीय उद्यान तथा मैनपाट के वन क्षेत्रों में उपयुक्त स्थान चिन्हांकित कर हाथी ग्राम भी बसाए जाने चाहिए, जिनमें से प्रत्येक में 40 से 50 हाथियों के लिए लगभग एक हजार एकड़ वन क्षेत्र में हाथियों के लिए शेड निर्माण, जल स्त्रोत निर्माण, अधिक से अधिक मिश्रित स्थानीय प्रजाति के बांस, महुआ, पीपल आदि वृक्ष लगाए जा सकते हैं।

  अधिक वाक्य:   1  2  3  4
अंग्रेज़ी→नहीं। नहीं।→अंग्रेज़ी