English मोबाइल
साइन इन साइन अप करें
हिंदी-अंग्रेजीh > स्थिर जल" उदाहरण वाक्य

स्थिर जल उदाहरण वाक्य

उदाहरण वाक्य
31.मच्छरदानी और कीड़े भगाने वाली दवाएं मच्छर काटने से बचाती हैं, तो कीटनाशक दवा के छिडकाव तथा स्थिर जल (जिस पर मच्छर अण्डे देते हैं) की निकासी से मच्छरों का नियंत्रण किया जा सकता है।

32.कभी-कभी उनमें मतभेद अवश्य हो जाता था, पर वे समीर के वे झोंके थे, जो स्थिर जल को हलकी-हलकी लहरों से आभूषित कर देते हैं ; वे प्रचंड झोंके नहीं जिनसे सागर विप्लवक्षेत्र बन जाता है।

33.उसमें जो कुछ था, उसे देख उनका मन उद्वेलित हो उठा, मानो सरोवर के स्थिर जल में कंकड़ फेंक दिया गया हो.उन्होंने कागजों को मेज पर रख दिया और रामकली को वहां से जाने के लिए कहा.

34.सो पाँचों इन्द्रियों को संतुष्ट करती यह वर्षा और भी बहुत सारी अनुभूतियाँ जगाती है, बहुत सारी यादों के तालाब के स्थिर जल पर बौछारें करती हुई, उनका मंथन करती हुई न जाने कितने मोती खोजकर हाथ में धर देती है।

35.स्थिर जल के समान प्रतिदिन अधिकाधिक मटमैले लगने वाले उस माहौल से बचने के लिये डॉक्टर सैंडी ने अपना स्थानान्तरण ग्लासगो करा लिया और माइकेल ने बी एससी पास करते ही अमेरिका मिशिगन राज्य के कालामजू नामक नगर स्थित दवाइयां बनाने की एक कम्पनी में नौकरी कर ली।

36.जिस प्रकार स्वयं स्थिर होते हुए भी एक सूर्य चंचल जल में अनेक भागों में बँटा दिखाई देता है, लेकिन स्थिर जल में सभी बँटे हुए भाग एक सूर्य में मिल जाते हैं, उसी प्रकार जोएक होते हुए भी अनेक बुद्धियों में अनेक दिखाई देता है, मैं सनातन, निरंतर विद्यमान रहने वाला, वह ज्ञानस्वरुप आत्मा हूँ ॥ 11 ॥

37.“चाहे यह फर्श पर स्थिर जल हो या किसी विस्फोट के बाद उफनता हुआ समुद्री जल, हर बार जब आप इसे देखेंगे, तो यह आपको बहा ले जाएगा।”[54] यदि सिस्टम डाइरेक्ट3डी 10 (डाइरेक्टएक्स 10) की हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर आवश्यकताओं की पूर्ति करता हो, तो बायोशॉक का विण्डोज़ संस्करण इनकी विशेषता और सामग्री कर प्रयोग कर सकता है,[55] लेकिन अतिरिक्त प्रभाव के बिना यह डाइरेक्टएक्स 9 पर भी चलेगा।

38.नाम लेने में कोई भी पावंदी नही है कलियुग में राधा नाम संकीर्तन के अतिरिक्त संसार में भव सागर पार करने का ओर कोई सहज साधन नही है राधा नाम संकीर्तन अशांत व चंचल मन को शांत व स्थिर कर देता है जैसे स्वच्छ एवम स्थिर जल में ही सही आकृति दिखायी देगी उसी प्रकार शान्त मन से निज तत्व पर पहुचने में आसानी होती है और राधा नाम सेतु है

39.जैसे:-भीमल की टहनियों से पत्तियां तो जानवरों के चारे के लिए उपयोग में ली जाती हैं, टहनियों को सुखा कर, स्थिर जल कुंडों में सिजाने रखते हैं, जहाँ हफ्ते दो हफ्ते में बाहरी छाल सड़ जाती है, पानी से बाहर निकाल कर, इस छाल से रेशे निकाल कर सुखाये जाते हैं, रेशों को पत्थर पर पटकने और झटकने से छाल के अवशेष हट जाते हैं और मुलायम से एक मीटर के लगभग लम्बे, भूसे के रंग के रेशे, प्राप्त होते है।

40.चौराहों पर भीख मांगती माएं देखी, क्या न दिखाया दिल्ली तूने, लॉकर-संदूकों में सड़ते टक्के देखे! कुबूलनामा! प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के मुताविक साहिल के उस पार कुछ लहरों को उन्होंने उठते हुए देखा था, फिर एक भंवर बना और देखते ही देखते वो उसमे डूब गई! दलीलों और तमाम गवाहों के बयानात के मध्यनज़र, यह मुजरिम कबूल करता है कि अनजाने में ही सही, मगर भवसागर के स्थिर जल में, इसने भी एक पत्थर तबियत से उछाला था, इस बात से बेखबर कि अनहोनियों का अपना कोई ईमान-धर्म नहीं होता!!

  अधिक वाक्य:   1  2  3  4
अंग्रेज़ी→नहीं। नहीं।→अंग्रेज़ी