शाहजहाँ के बेटे (दारा शिकोह) को स्वस्थ करना शाहजहाँ के बेटे का नाम दारा शिकोह था | शाहजहाँ अपने बड़े पुत्र को ताज़ देना चाहता था | परन्तु इसका तीसरा लड़का औरंगजेब अपने भाई से इर्ष्या करता था जिसके कारण औरंगजेब ने रसोइए की ओर से शेर की मूंछ का बल अथवा कोई जहरीली चीज़ खिला दी जिससे दारा शिकोह बीमार हो गया | बादशाह ने उसका बहुत इलाज़ करवाया परन्तु दारा शिकोह ठीक ना हुआ |