जब उद्देश्य गुणात्मक रूप में एक दूसरे से अलग हों (जैसे बनाई गयी नई माता-पिता समिति की संख्या और शिक्षित किए गये बच्चों की संख्या), तो एक स्वेच्छित प्रंतु उचित “ प्रति इकाई ” लागत का भाग जोड़ना चाहिए |
32.
एलमन कहते हैं कि ‘ जब भी अपनी मातृभूमि से संबंध सुधरने का खतरा पैदा होता था तो कोई न कोई ऐसी घटना ज्वाइस के हाथ लग ही जाती थी जिससे उनकी नाराजगी और ठोस हो जाती थी और जो उनकी स्वेच्छित अनुपस्थिति को न्यायोचित ठहरा देती थी।
33.
बंदिशें उनकी लबों से बंदिश ये लब हुई उँगलियों की बंदिशी मे उंगलियां भी बंदिश हुई गोद मे सर रख कर गेशुवाओं की बंदिश हुई प्रेयशी की बंदिशी मे बंदिश मेरी प्यार हुई रोक सके है न आज कोई टोक सके हैं न आज कोईबंदिशैं भी बाँधे न हमको स्वतंत्र सब बंदिशें हुई आज ख्यालों मे सजायादें तेरी मुझ से बंदिश हुई बंध गया मैं आज स्वेच्छित बंदिशों मे, मैं तुम्हारी..