डॉ लोहिया ने १ ९ ५ ४ में ही जय प्रकाश को पत्र लिखा था-देश की जनता का तुमसे लगाव है, तुम चाहो तो देश को हिला सकते हो, बशर्ते देश को हिलाने वाला खुद ना हिले |
32.
जब नितिन गडकरी ने लालू मुलायम को कांग्रेस के आगे दुम हिलाने वाला कुत्ता कहा तो बवाल मचा, जब मोदी का गाय बछड़ा वाला बयान आया तब भी ऐसे ही कांग्रेस तिलमिलाई थी जैसा कि अब बीजेपी भनक रही है.
33.
हाँ मुझे याद आया महाकवि निराला ने ' कुकुरमुत्ता ' में इसी नस्ल के आधुनिक कवियों को 'दुम हिलाने वाला टैरियर ' यानि 'टिर्री कुत्ता ' तक कहा है-'चली गोली आगे जैसे डिक्टेटर बहार उसके पीछे जैसे भुक्खड फ़ालोवर उसके पीछेदुम हिलाता टैरियरआधुनिक पोयेट '।
34.
जिसने मुख्यधारा के मीडिया को लौह कपाट वाले अपने काले-कलूटे गेट पर चौकीदारी के लिए बांध दिया है, ऐसे शिखर पुरुष के खिलाफ छोटे अखबारों की यह लड़ाई महत्वपूर्ण भी है और सत्ताधारियों के लिए चेतावनी भी है कि वे समूचे प्रेस को दुम हिलाने वाला पालतू पशु में नहीं बदल सकते।
35.
जिसने मुख्यधारा के मीडिया को लौह कपाट वाले अपने काले-कलूटे गेट पर चौकीदारी के लिए बांध दिया है, ऐसे शिखर पुरुष के खिलाफ छोटे अखबारों की यह लड़ाई महत्वपूर्ण भी है और सत्ताधारियों के लिए चेतावनी भी है कि वे समूचे प्रेस को दुम हिलाने वाला पालतू पशु में नहीं बदल सकते।
36.
उम्मीद लुप्त हो चुके जलचरों के बचे गर्मी से हार गया बीहड़ हिलाने वाला सन 60 के दशक में चंबल के बीहड़ों में मध्यप्रदेश, राजस्थान तथा उत्तरप्रदेश की पुलिस को घुटने टेकने पर मजबूर करने वाले डकैत माखन सिंह सिकरवार (जिन्होंने 1972 में आत्मसमर्पण कर दिया था) की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई।
37.
मुमकिन है थोड़े वक्त के बाद देश को हिलाने वाला ये मुद्दा ठंडा पड़ जाए, ये भी मुमकिन है कानूनी कार्रवाई के भय से बाबा समझौते की राह पर लौट आएं, लेकिन सरकार के इस दोहरे चरित्र का खामियाजा उसे नहीं उठाना पड़ेगा इसे विश्वास के साथ मुमकिन है नहीं कहा जा सकता।
38.
इतिहास और और इतिहासकारों की माने तो इस पर तांत्या ने जो जवाब दिए वो अंग्रेजी हुकूमत को हिलाने वाला था उन्होंने कहा की मैंने किसी भी कीमत पर राज़द्रोह किया ही नही क्योंकि मैं पेशवा यहां के राजा थे और मैं उनका नौकर था, जो कुछ मैनें किया है, उनकी आज्ञा से ही किया है, अतः मैं राजद्रोही नहीं राजभक्त हूं।
39.
इस्लाम की कुरीतियों को मानने वाला, खुद को सेकुलर कहने वाला हिन्दू, दुसरे को खुश करने के लिए दुम हिलाने वाला, अपराधियों की चौखट चूमने वाला, जिस्म का धंधा करने वाला, मुर्गा और दारू के लिए, चंद रूपये के लिए मतदान करने वाला हिन्दू, धर्म को अपमानित करने वाला या अपमान की अनदेखी करने वाला हिन्दू इस ब्लाग का लेखक नहीं बन सकता.
40.
कौन बनेगा करोड़पति की भारत में शुरूआत 3 July सन 2000 में Star Plus नाम के एक अनजाने से Channel पर हुई थी … अब इसे चमत्कार कहें, या कार्यक्रम की नवीनता … 7 दिनों के अंदर, इस Show ने Star Plus को सीधे NO 1 की Position पर बैठा दिया … और ऐसा बिठाया, कि दस साल हो गए Star PLus को वहां से हिलाने वाला, कोई भी नहीं आ पाया …