English मोबाइल
साइन इन साइन अप करें
हिंदी-अंग्रेजीh > अंतरसंबंध" उदाहरण वाक्य

अंतरसंबंध उदाहरण वाक्य

उदाहरण वाक्य
41.उन्होंने विज्ञान से जुड़े सभी विषयों के अंतरसंबंध पर ज़ोर देते हुए कहा कि जब तक अंतरसंबंधित विज्ञान को विकसित नहीं किया जायेगा मानवता का चरम लक्ष्य नहीं पाया जा सकता है।

42.उनका होना और उनके होने का अर्थ मेरे तई एक ऐसे द्वंद्व के बीच घिरना था जो किसी व्यक्ति और रचना के बीच के अंतरसंबंध पर कुछ जरूरी सवाल खड़ा करता है.

43.सूर्य के कितने उपग्रह हैं और उनका सूर्य के साथ अंतरसंबंध क्या है ये सारी खोज भारत में तीसरी शताब्दी में हुई थी जब दुनिया में कोई पढ़ना लिखना भी नहीं जानता था।

44.इंटरनेट पर तमाम किस्म की वेबसाईटों पर जिस तरह से लोगों के बीच अंतरसंबंध बढ़ रहे हैं, उससे भी लोगों का दायरा अपने शहर और अपने दोस्तों से निकलकर पूरी दुनिया तक पहुंच चुका है।

45.यह अंतरसंबंध इसलिए जुड़ता है क्योंकि एक चैनल के साथ मिलकर आपके पिता के नाम का संगठन चलाने वाले छुटभैय्ये नेताओं ने छिपे हुए कैमरों से जो अभियान चलाया उसमें बच्चों की जान में बन आई।

46.आलोचक और जन संस्कृति मंच के राष्ट्रीय महासचिव प्रणय कृष्ण ने अनिल सिन्हा को याद करते हुए कहा कि कला और संस्कृति में जो अंतरसंबंध है, वे उसी मूल प्रतिज्ञा को अंत तक निभाते रहे।

47.यह एजेंसी विकास योजनाओं का निर्माण, निर्णय, पर्यटन क्षेत्र में कार्यरत विभिन्न संस्थाओं से समन्वय, निवेषकों को मार्गदर्षन के लोक निर्माण, सिंचाई कला एवं संस्कृति विभाग समन्वय कर पर्यटन क्षेत्र में अंतरसंबंध क्षेत्र में स्थापित करेगी ।

48.अमरीका की जातिवादी व्यवस्था भारत की मनुवादी-ब्राम्हणवादी जाति व्यवस्था से कुछ अलग है और वह नस्लवादी है, जिसमें दुनिया के अलग-अलग इलाकों से आई हुई नस्लों के लोगों के बीच एक सामाजिक-आर्थिक तनाव, टकराव और अंतरसंबंध चलते रहते हैं।

49.एमएसएन मैसेंजर ' और ' याहू मैसेंजर ' के बीच अंतरसंबंध (इंटरकॉम्पेटिबिलिटी) को सुनिश्चित करना है, लेकिन वास्तव में यह गूगल के विस्तीर्ण होते कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए बनाई गई माइक्रोसॉफ्ट की दूरगामी कारोबारी रणनीति का हिस्सा है।

50.उनका होना और उनके होने का अर्थ मेरे तई एक ऐसे द्वंद्व के बीच घिरना था जो किसी व्यक्ति और रचना के बीच के अंतरसंबंध पर कुछ जरूरी सवाल खड़ा करता है. क्या अस्वाभाविक जीवन शैली किसी रचनाकार को अतिरिक्त रचनात्मक खुराक देती है.

  अधिक वाक्य:   1  2  3  4  5
अंग्रेज़ी→नहीं। नहीं।→अंग्रेज़ी