उसने मुझे ऐसे देखा जैसे मैंने डायनासौर के खानदान का पता पूछ लिया| फिर वो थोड़े अकड़ के साथ बोला-छात्र परिषद् में जो पद होते है वो प्रमुख, सह प्रमुख, प्रभारी होते है न की अध्यक्ष वगैरह| हम पोस्ट नहीं देते जिम्मेदारी देते है और इस कॉलेज की जिम्मेदारी मुझ पर है| समझा? मैंने हां में सर हिला दिया| वो जाने लगा तो मैंने फिर पूछा-प्रमुख साहब पर मिलोगे कहाँ?