English मोबाइल
साइन इन साइन अप करें
हिंदी-अंग्रेजीh > अत्याचारी शासन" उदाहरण वाक्य

अत्याचारी शासन उदाहरण वाक्य

उदाहरण वाक्य
41.13. केन्या केन्या में रोबर्ट मुगाबे के अत्याचारी शासन से त्रस्त जनता को तब राहत का अहसास हुआ जब मुगाबे ने विरोधी पक्ष के नेता को अपना प्रधानमंत्री बनाने के प्रस्ताव को मंजूर किया.

42.ज्ञात रहे कि बहरैन के अत्याचारी शासन के विरुद्ध शांति पूर्ण प्रदर्शन कर रही जनता का बहरैनी और सऊदी सैनिक दमन कर रहे हैं और इस दमनात्मक कार्यवाहियों पर विश्व समुदाय की मौन धारण किए हुए है।

43.बहरैन मानवाधिकार संगठन का कहना है कि आले ख़लीफ़ा शासन के पास इस न्यायालय की मेज़बानी की योग्यता नहीं है इसलिए कि यह अत्याचारी शासन इस न्यायालय का दुरुपयोग करेगा और इसकी आड़ में बहरैनी विरोधियों पर अत्याचार जारी रखेगा।

44.अतिग्रहणकारी ज़ायोनी शासन के विरुद्ध यूं तो आए दिन विश्व स्तर पर आवाज़ उठती रहती है किन्तु इस बार स्वयं अमरीका में इस अतिग्रहणकारी और अत्याचारी शासन के विरुद्ध आवाज़ उठी है जिसके कारण ज़ायोनी अधिकारियों की नीदें उड़ गयी हैं।

45.लेकिन हुसैनी अज़ादारों का कहना है कि अत्याचारी आले ख़लीफ़ा शासन शायद यह भूल रहा है कि हुसैनी अज़ादारों को अत्याचार और धमकियों से भयभीत नहीं किया जा सकता तथा अत्याचारी शासन को जड़ से उखाड़ फेंकने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

46.२२ मर्दाद सन १ ३ ५ ७ हिजरी शम्सी को ईरान में शाह के अत्याचारी शासन के विरुद्ध जनता के संघर्ष के अंतर्गत इस्फ़हान नगर में व्यापक रुप से विरोध प्रदर्शन हुए और जनता ने शाह की सरकार का तख़ता उलटने के प्रयास आरंभ कर दिए।

47.आज से लगभग २ ० ६ ९ वर्ष पूर्व अर्थात ईसा से ५ ७ वर्ष पूर्व मालवा के प्रतापी राजा विक्रमादित्य ने देशवासियों को शकों के अत्याचारी शासन से मुक्त किया था और उस विजय को अमर बनाने के लिये विक्रम सम्वत का प्रवर्तन किया था ।

48.इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की विचार धारा में अत्याचारी शासन के विरुद्ध आंदोलन, समाज के राजनीतिक ढांचे में सुधार और न्याय के आधार पर एक सरकार के गठन के लिए प्रयास भलाईयों का आदेश देने और बुराईयों से रोकने के ईश्वरीय कर्तव्य के पालन के उदाहरण हैं।

49.स्थानीय संयोजिका सायन्स कालेज हिन्दी विभागाध्यक्ष डा. अरुणा राजेन्द्र शुक्ल ने गुरु गोविंद सिंह के साथ निजाम के अत्याचारी शासन के विरूद्ध संघर्ष करने वाले, क्षेत्र के मुक्तिदाता के रूप में स्थापित स्वामी रामानंद तीर्थ को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया।

50.चन्द्रगुप्त के पश्चात् पुष्प मित्र, समुद्रगुप्त, शालिवाहन, विक्रामादित्य आदि राजाओं ने देश को विदेशी आक्रमणकारियों से मुक्त कराने के लिए घोर युद्ध किए और सफलता प्राप्त की मुगल शासन काल में महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी, छत्रसाल, गुरूगोविन्दसिंह आदि देशभक्त वीर अत्याचारी शासन के विरूद्ध लड़ते रहे।

  अधिक वाक्य:   1  2  3  4  5
अंग्रेज़ी→नहीं। नहीं।→अंग्रेज़ी