जागरण संवाददाता, जम्मू: काशीर चैनल की तर्ज पर डुग्गर चैनल की मांग कर रहे जम्मू के कलाकारों, निर्माता, निर्देशकों ने बडे़ स्तर पर हस्ताक्षर अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। कलाकारों ने मांग की है कि जम्मू दूरदर्शन और श्रीनगर दूरदर्शन का बजट भी एक जैसा होना चाहिए। कलाकारों ने बताया कि पिछले दिनों डुग्गर चैनल की मांग को लेकर वह सांसद मदन लाल शर्मा और चौ. लाल सिंह से मिले थे। दोनों नेताओं ने उनकी मांग को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय तक पहुंचाने और मुद्दा संसद में उठाने का आश्वा