English मोबाइल
साइन इन साइन अप करें
हिंदी-अंग्रेजीh > एवेरेस्ट" उदाहरण वाक्य

एवेरेस्ट उदाहरण वाक्य

उदाहरण वाक्य
41.विश्व की सबसे ऊंची चोटी नेपाल में माउंट एवेरेस्ट (8,848 मीटर) पर सर एडमंड हिलेरी और तेनजिंग नोर्गे ने 29 मई, 1953 को दक्षिणी ओर से आरोहण करते हुए विजय प्राप्त की.

42.प्रभाषजी के प्रयाण से लेकर 21 नवम्बर 2009 तक जितनी भी परिचर्चा और श्रृद्धांजलि सभाएं हुई, उनमे लगभग सभी ने यह स्वीकार कर लिया कि विभाजन बाद की भारतीय पत्रकारिता में प्रभाषजी माउंट एवेरेस्ट हैं.

43.टाटा स्टील ने बछेंद्री पाल को एवेरेस्ट विजय करने वाली पहली भारतीय महिला के रूप में पहचान दिलवाई और अब तो उनके मार्गदर्शन में प्रेमलता अग्रवाल, और एक कृत्रिम पैर वाली अरुणिमा सिन्हा ने भी एवेरेस्ट पर विजय हासिल की.

44.टाटा स्टील ने बछेंद्री पाल को एवेरेस्ट विजय करने वाली पहली भारतीय महिला के रूप में पहचान दिलवाई और अब तो उनके मार्गदर्शन में प्रेमलता अग्रवाल, और एक कृत्रिम पैर वाली अरुणिमा सिन्हा ने भी एवेरेस्ट पर विजय हासिल की.

45.यात्रा प्रमुख नाईगेल गिफ़र्ड का कहना है कि एवेरेस्ट क्षेत्र के निवासी इस तरह के ख़्याल के अभ्यस्त हैं और इसीलिए वे इस कारनामे को उस बौद्ध पवित्र व्यक्ति से जोड़ते हैं जिसने, उनके मुताबिक़, हिमालय के ऊपर छलाँग लगाई थी.

46.और तय पाया गया की हम नेपाल स्थित सागरमाथा (एवेरेस्ट) की ऊँचाई भी देखेंगे कानपुर से सड़क मार्ग द्वारा लखनऊ एयरपोर्ट पहुचे जहाँ से नेपाल की विमानन कंपनी बुद्ध एयर लाईन्स से हम लोगों को काठमांडू तक की यात्रा करनी थी.

47.इसके अलावा, सेन्टम लर्निंग की कई अग्रणी संस्थाओं के साथ उनकी शिक्षा आवश्यकताओं की पूर्ती करने के लिए साझेदारी है, जैसे कि अमेरिकन एक्सप्रेस, जेनपैक्ट, मारुति सुजुकी, दिल्ली एअरपोर्ट, पेप्सिको, एचसीएल, कमिंस, एलजी, जेसीबी, ड्यूश बैंक, मोतीलाल ओसवाल, ब्लू डार्ट, काया, सिएट, एवेरेस्ट इंडस्ट्रीज.

48.विवेक जी नमस्कार! आत्मबल के विषय में एक कहानी याद आती है, की जापान की एक ७ ० वर्षीया महिला सिर्फ आत्मबल के ही दम पर एवेरेस्ट पर चढ़ पाने में कामयाब हुई और रिकोर्ड बनाया! आत्मबल असंभव को संभव बना देता है!

49.उद्घाटन भाषण में भारतीय संस्कृति के महान चिंतकों में डॉ. मुरली मनोहर जोशी,डॉ. रत्नाकर पांडेय, श्री ललितेश्वर प्रसाद शाही (पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री,भारत सरकार),श्री शांता कुमार (पूर्व मुख्य मंत्री,हिमाचल प्रदेश एवं सांसद राज्य सभा),डॉ. भीष्म नारायण सिंह, डॉ. रामजी सिंह,डॉ. अरूण कुमार,श्री वशिष्ठ नारायण सिंह,पद्मश्री संतोष यादव(माउंट एवेरेस्ट विजेता) आदि थे.

50.पेइचिंग ऑलंपियाड आयोजक कमेटी द्वारा खुलासा की गयी मशाल रिले की योजना के अनुसार, ऑलंपियाड मशाल रिले की कार्वाहि 19 तारीख से 21 तारीख तक जून तिब्बत में की जाएगी और पेइचिंग ऑलंपियाड मशाल रिले में सब से विशेष कार्वाहियों में एक है, मशाल रिले की कार्वाहि पर्वत एवेरेस्ट में की जाएगी।

  अधिक वाक्य:   1  2  3  4  5
अंग्रेज़ी→नहीं। नहीं।→अंग्रेज़ी