मेरा इरादा आपको ज्यादा भटकाने का नहीं है | कल मेरी दूकान पर एक भिखारी सा बच्चा आया और एक रूपया मांगने लगा | मैंने उससे पूछा भाई कुछ काम काज करोगे दूकान के आगे साफ़ सफाई ही कर दे मै तुझे रूपया दे दूंगा | लेकिन कहते है ना की काम चोर लोग ही भिखारी और बाबा बनते है | उसने भी ना बोल दिया फिर मैंने उससे पूछा कुछ गाना वाना आता है तो उसने एक राजस्थानी गीत सुनाया उसका आप वीडियो देखे |
42.
इतनी देर में ताऊ की भैंस जोर जोर से रेंकने लग गई! सबने देखा तो सामने से झौठे (भैंसे) पर बैठे यमराज चले आ रहे थे! आते ही उन यमदूतो पर बरस पड़े! तुम लोग निक्कमे और काम चोर हो गए हो! तुमको ज़रा भी शर्म नही है! अगर एक आदमी को लाने में इतनी देर लगाओगे तो नर्क का काम काज कैसे चलाऊंगा मैं? और उन्होंने भैंसे की पीठ से उतर कर ताऊ की तरफ़ देखा! जैसे किसी मच्छर की तरफ़ देखते हैं!