इसी प्रकार कुक्कुट पालन को आर्थिक रूप से काफी सम्भावनाओं वाला रोजगार बताते हुए उन्होंने कहा कि अण्डे, ब्रायलर तथा दूध की मांग मौसम के हिसाब से काफी बढ़ जाती है।
42.
माननीया मुख्यमंत्री जी ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए निरन्तर प्रयास करने पर बल देते हुए कहा कि कुक्कुट पालन, सूकर पालन एवं दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।
43.
स्वस्थ पशुधन से किसानों की आय बढ़ाने के लिए राज्य स्तरीय संदर्भ चिकित्सालय भवन, 120 पशु चिकित्सालय भवन, 302 पशु औषधालय भवन, तीन जिलास्तरीय पॉली क्लीनिक, कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र, सुकर पालन प्रक्षेत्र आदि का निर्माण किया जाएगा।
44.
सहायक निदेशक पशु धन विकास ने बताया कि इस प्रदर्शनी के सफल आयोजन के लिए 9 नवंबर को दोपहर एक बजे शास्त्री नगर स्थित राज्य कुक्कुट पालन प्रशिक्षण संस्थान में प्रगतिशील पशुपालकों की बैठक रखी गई है।
45.
गहरी बिछाली पद्धति से लाभ (आड्वन्टगेस् ओङ् ढेएप् ळिट्टेर् श्य्स्टेम्) गहरी बिछाली पद्धति कुक्कुट आवास व्यवस्था की अनेक सघन विधियों में से एकविधि है जो कुक्कुट पालन में कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए वैज्ञानिक रीतिसे विकसित की गई है.
46.
पिछले 6 वर्षों में लगभग 113. 52 लाख रुपयों का लाभांश वन विभाग को बांस कला, लाख पालन तथा कुक्कुट पालन के माध्यम से वन विभाग एवं यहाँ के ग्रामीणों को हुआ जिसके चलते इस क्षेत्र को आवास सुविधा मुहैय्या करायी जायेगी.
47.
पशु पालन और कुक्कुट पालन के मौजूदा और उभरते क्षेत्रों में आवश्यकता आधारित अनुसंधान को बढ़ावा देना ताकि उत्पादन को बढ़ाया जा सके और क्षमता तथा सही उत्पादन की दूरी को कम करना और वैश्वीकरण की चुनौती के लिए देश को तैयार करना।
48.
उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में किसानों को उनके घरों पर ही सलाह देने हेतु व्यवस्था के क्रम में प्रत्येक जिले से दो पशुधन अधिकारी / पशु चिकित्सा अधिकारी को कुक्कुट पालन के सम्बन्ध में दक्षता बढाने हेतु ट्रैनिंग की व्यवस्था की गई है।
49.
कुक्कुट पालन में आवश्यक प्लान्ट, मशीनरी व स्पेयर पार्टस में 0 2 करोड़ रुपए या इससे अधिक के पूंजी निवेश होने पर कच्चे माल के क्रय पर 0 5 वर्ष के लिए मण्डी शुल्क व विकास सेस से छूट उपलब्ध कराई जाएगी।
50.
उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में किसानों को उनके घरों पर ही सलाह देने हेतु व्यवस्था के क्रम में प्रत्येक जिले से दो पशुधन अधिकारी / पशु चिकित्सा अधिकारी को कुक्कुट पालन के सम्बन्ध में दक्षता बढाने हेतु ट्रैनिंग की व्यवस्था की गई है।