यह भी र्निविवाद हैं कि अभियुक्त ने राज्य सरकार को धोखा देने की नियत से अभियुक्त का पुस्तकालयाध्यक्ष के पद पर झूठा नियुक्ति पत्र तथ्यार किया जो कूटकृत दसतावेज था अतः वह धारा 468, 420 भारतीय दण्ड संहिता के तहत भी दोषी घोषित किये जाने योग्य है।
42.
यहॉ यह उल्लेखनीय है कि अभियोजन को अपने साक्ष्य से यह भी साबित करना है कि नामजद अभियुक्त डेविड विलियम द्वारा जिस कागज को अमेरिकन डालर के रूप मे कूटरचित या कूटकृत किया जाना कहा गया है वह वास्तव मे कूटरचित अथवा कूटकृत अमेरिकन डालर था।
43.
यहॉ यह उल्लेखनीय है कि अभियोजन को अपने साक्ष्य से यह भी साबित करना है कि नामजद अभियुक्त डेविड विलियम द्वारा जिस कागज को अमेरिकन डालर के रूप मे कूटरचित या कूटकृत किया जाना कहा गया है वह वास्तव मे कूटरचित अथवा कूटकृत अमेरिकन डालर था।
44.
साक्षी कॉ0 सूरत सिह पी0डब्लू-4 के मुख्य बयान के अनुसार अभियुक्तगण के कब्जे से कूटकृत करेंसी बरामद हुई थी परन्तु फर्द प्रदर्ष क-4 मे जिस प्रकार से नोट बरामद होना कहा गया है उस प्रकार से बरामदगी इस साक्षी के साक्ष्य से साबित नही होती है।
45.
महत्वपूर्ण यह हैं कि प्रदर्श पी. 3 संयुक्त निदेशक का सिफारिशी पत्र कूटकृत था तथा इसके साथ सम्बन्धित शिक्षकों अशोककुमार व विनोदकुमार के जो आवेदन अग्रेषित किये गये थे, उन पर न तो कोई तारीख अंकित थी ओर न ही उन्हें सम्बन्धित प्रधानाध्यापक द्वारा अग्रेषित किया गया था।
46.
यह भी साबित हो गया हैं कि अभियुक्त ने जाहिदा बेगम का जो नियुक्ति आदेश जारी किया हैं वह एक कूटकृत दस्तावेज हैं तथा दोनों अभियुक्तगण ने मिलकर धो खाधडी करके कूटकृत दस्तावेज द्वारा पद का दुरूपयोग करते हुये जाहिदा बेगम को नियुक्ति दी तथा उसका स्थानान्तरण भी करवाया हैं।
47.
यह भी साबित हो गया हैं कि अभियुक्त ने जाहिदा बेगम का जो नियुक्ति आदेश जारी किया हैं वह एक कूटकृत दस्तावेज हैं तथा दोनों अभियुक्तगण ने मिलकर धो खाधडी करके कूटकृत दस्तावेज द्वारा पद का दुरूपयोग करते हुये जाहिदा बेगम को नियुक्ति दी तथा उसका स्थानान्तरण भी करवाया हैं।
48.
यद्यपि अभियुक्तगण पर लगाये गये आरोपो में मस्टर रोल के कूटकृत होने का आरोप नही हैं, परन्तु आरोप पत्र में यह स्पष्ट हैं कि अशोक चौधरी द्वारा प्रयोगशाला के नाम पर घटना के ढाई वर्ष बाद निर्माण कार्य कराया गया हैं तथा एक मस्टर रोल पर श्रमिकों को 7698/-रूपये मजदूरी देना प्रमाणित किया है।
49.
8-प्रार्थी आवेदक के यहाँ इन्स्टाल्ड कम्प्यूटिंग इण्टेलीजेण्ट टर्मिनल (इण्डस्ट्रियल टर्मिनल) सिस्टम बॉक्स का निर्माता कम्पनी द्वारा प्रदत्त मैन्युअल और कॉन्फिगरेशन्स तथा फीचर्स प्रपत्र की छाया प्रति जिसमें आरोपीगण द्वारा तैयार फर्जी पंचनामा में लिखित, कूटकृत, कूटगढ़ित व कूटरचित वाटेज खपत 250 वाट, दिनांक 20 अक्टूबर 2008 से सर्वथा भिन्न वॉटेज खपत प्रदर्शित है!
50.
यह भी महत्वपूर्ण हैं कि अंगल चिन्ह विशेषज्ञ की रिपोर्ट के अनुसार हमीरा के दूसरी किश्त के चैक पर व प्रथम किश्त के आवेदन पर उसके अंगूठे नहीं पाये गये परन्तु इस सम्बन्ध में विस्तार से कोई जॉच नहीं की गई थी कि ये किसके द्वा रा कूटकृत किये थे अतः अनुसन्धानकर्ता की उदासीनता स्पष्ट परिलक्षित होती है।