इसकी साफ़-सफाई, मेन्टल का बदलना, गैस को पंप कर भरना, पिन मारकर नोजल के अवरुद्ध मार्ग को क्लियर करना, सलाई से कोई कागज़ या कपडा सुलगाकर नोजल से निकलते किरासन तेल को प्रेशर गैस में बदलना, फ़फ़-फ़फ़ कर मेन्टल का सुलगना, उसे एक थैले जैसे शेप से एक-' रौशन अंडा '-बनकर तेज रौशनी पैदा करने लगाना _ इतना काम कोई आसान नहीं था।