English मोबाइल
साइन इन साइन अप करें
हिंदी-अंग्रेजीh > खतरे में डालना" उदाहरण वाक्य

खतरे में डालना उदाहरण वाक्य

उदाहरण वाक्य
41.जयराम रमेश को यह समझना चाहिए कि हिमालय ग्लेशियर को बचाने के लिए कुछ सार्थक कदम उठाने से ध्यान भटकाना देश के पर्यावरण और खाद्य सुरक्षा को खतरे में डालना है।

42.लेकिन एक सही और सक्षम नियामक के अभाव में इसकी इजाजत देना, पहले से ही डॉक्टरों और दवा कंपनियों के शिकार बन रहे लोगों को और भी खतरे में डालना होगा।

43.इससे साफ हो जाता है कि ऐसे तमाम विस्फोटकों तक पहुँच इन अधिकारियों की है, लिहाजा इनका खुले घूमने राष्ट्र की सुरक्षा को खतरे में डालना और आतंकवाद को बढ़ावा देना होगा।

44.पुलिस ने पहले ही दोनों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 153 (दंगा भड़काने), 153 ए(दो समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाने),153 बी(देश की अखंडता को खतरे में डालना) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

45.इससे भी बढ़ कर चूंकि इस सांप्रदायिकता को संसदीय लोकतंत्र का जनादेश भी प्राप् त है, इसलिए इस पर सवाल उठाना खुद को असंसदीय भी ठहरा देना है, अपनी नागरिकता को खतरे में डालना है।

46.एक परोपकारी संस्था के धान को किसी संदिग्धा व्यवसाय में लगाकर उसके अस्तित्व को खतरे में डालना स्वार्थपरता के लिए भी कड़घवा ग्रास था ; मगर धान का देवता आत्मा का बलिदान पाए बिना प्रसन्न नहीं होता।

47.कम से कम ऐसे तंत्र तो बिल्कुल नहीं जिनका मकसद निर्दोष लोगों के जीवन को खतरे में डाल देना या कूटनीतिक या सामरिक दृष्टि से संवेदनशील तथा अहम सरकारी जानकारियां चुराकर राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालना हो।

48.उन्होंने कहा कि आईएईए के साथ सितंबर में और एनएसजी के साथ अगले साल बातचीत होनी है और उसके बाद ही संधि के लागू होने की संभावना है, ऐसे में इस मुद्दे पर सरकार को खतरे में डालना ठीक नहीं है.

49.क्षेत्रीय हितों के नाम पर निहायत ही गैरजिम्मेदार लंपट नेतृत्व को उतरने देने का मतलब है-समूची लोकतांत्रिक व्यवस्था को खतरे में डालना और संघीय व्यवस्था को चरमरा देना और इसके लिए संघीय व्यवस्था अपनी जिम्मेदारी से पल्ला नहीं झाड़ सकती।

50.किसी नदी को मरना लाखों लोगों की जिन्दगी को खतरे में डालना और एक सभ्यता की हत्या के बराबर है, कोई भी कार्य मुश्किल या आसान नहीं होता, यह तो हमारी सोच है जो उस कार्य को मुश्किल या आसान बना डालती है.

  अधिक वाक्य:   1  2  3  4  5
अंग्रेज़ी→नहीं। नहीं।→अंग्रेज़ी