English मोबाइल
साइन इन साइन अप करें
हिंदी-अंग्रेजीh > गरीबी निवारण" उदाहरण वाक्य

गरीबी निवारण उदाहरण वाक्य

उदाहरण वाक्य
41.६९ पृष्ठ लम्बे इस घोषणा पत्र में इस वर्षके अन्त में तथा अगले वर्षके शुरूआत में काठमांडू में पर्यटन, पर्वतश्रंृखला, संरक्षण और गरीबी निवारण सम्बन्धी अलग-अलग मंत्री परिषदस्तरीय बैठक आयोजना करने का निर्ण्र्ााकिया गया ।

42.औद्योगिकीकरण की एक नई आंधी जिसे विकास और गरीबी निवारण की ओट में थोपने की कोशिश की जा रही है अब झारखंड की एक बड़ी आबादी को विस्थापित करने की चेतावनी दे रही है ।

43.गुजरात विकास शोध संस्थान की निदेशक अमिता शाह का कहना है कि गरीबी निवारण कार्यक्रमों में आर्थिक वृध्दि, रोजगार सृजन, सामाजिक-स्थानिक समानता, पर्यावरणीय सुस्थिरता और राजनीतिक स्थिरता के मुद्दों पर न्यायपूर्ण ढंग से कार्यवाही होनी चाहिए।

44.सार्क को नौकरशाही और राजनीतिक संगठन बताते हुए दक्षिण एशिया के मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने इसके सदस्य देशों से सुरक्षा बजट में कटौती करने और उस पैसे को गरीबी निवारण परियोजना ओं में लगाने का आह्वान किया।

45.अपनी पुस्तक द फॉरच्यून एट द बॉटम आफपिरामिड में वे गरीबी निवारण का एक बिजनेस मॉडल सामने लाते हैं, जिसका मकसद समाजिक पिरामिड के सबसे निचले हिस्से तक वस्तुओं व सेवाओं की आमद बढाना है।

46.सम्बन्धित एजेंसियों के निकट सहयोगसे, राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम, ग्रामीण भूमिहीन रोजगारगारन्टी कार्यक्रम, ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना, समन्वित ग्रामीण विकासकार्यक्रम के गरीबी निवारण कार्यक्रमों एवं अन्य राज्य और केन्द्रीययोजनाओं जैसे अन्य कार्यक्रमों के साथ समन्वय किया जाएगा.

47.औद्योगीकरण की एक नई आंधी, जिसे विकास, उन्नति और गरीबी निवारण की आड़ में थोपने की कोशिश हो रही है, से उड़ीसा और उसके पड़ोसी राज्यों के सैकड़ों गांवों के विस्थापन का खतरा पैदा हो गया है।

48.शिक्षाविदों, विशेषज्ञों और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीयव्यक्तियों, केन्द्र और राज्य सरकारों के प्रतिनिधियों के विचार जानने केलिए गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों के सम्बन्ध में एक राष्ट्रीय संगोष्ठी काआयोजन करके गरीबी निवारण नीति की समीक्षा की गई थी.

49.ऐसी स्थिति में सरकारी या अर्द्धसरकारी संस्थान याने विभिन्न विकास निगम इन कम्पनियों द्वारा ऐसे खनन उद्योगों को चलवा कर विकास व गरीबी निवारण के अपने लक्ष्य से पूर्णतः भ्रष्ट होते रहे, यह बहुत बड़ा शोचनीय पहलू है।

50.इसी प्रकार, हमारी नरेगा, एसएसए और कई अन्य गरीबी निवारण कार्यक्रमों की रूपरेखा दशकों पुराने जनगणना के आंकड़ों अथवा ऐसे आंकड़ों के आधार पर तैयार की गई है, जिन्हें अब अप्रचलित माना जाता है!

  अधिक वाक्य:   1  2  3  4  5
अंग्रेज़ी→नहीं। नहीं।→अंग्रेज़ी