वह गूजरपुरा में मकान नंबर-71 में रहती हैं तथा दूध बेचने का काम करती हैं, घटना दिनॉंक को वह रात को खा-पीकर सो गये, सुबह जब उठी तो देखा कि सांकल चौड़ी करके कोई व्यक्ति उसकी गैस की टंकी को निकालकर ले गया वह टंकी इंडियन की थीं, उक्त चोरी की रिपोर्ट थाने पर की गई जो प्रदर्श पी-1 हैं तथा पुलिस ने उसके समक्ष नक्शा मौका प्रदर्श पी-2 बनाया था जिस पर क्रमशः ए से ए भाग पर उसके हस्ताक्षर हैं।