मां भुवनेश्वरी भक्त मंडल के सदस्यों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कल उपचार के दौरान दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल में गोलोकवास हो गया था, कल ही देरसायं शव यहां पहुंचने पर उनका अंतिम संस्कार किया गया था।
42.
श्री चंद्रमौलेश्वर प्रसाद, साहित्यक व चिंतक एवं क्लब के साहित्य समीक्षक भगवानदास जोपट जी, हिन्दी सेवी एवं साहित्यकार आ.ब ्रम्हदत्त मिश्र, कादम्बिनी क्लब की कार्यकारी मीना मुथा की माँ श्रीमती शोभा अग्रवाल को क्लब के सदस्यों की ओर से इनके आकस्मिक गोलोकवास होने पर उन्हें हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की गई | इनके परिवार जनों को दुःख को बहन करने की शक्ति हेतु प्रार्थना की गई एवं दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई |