English मोबाइल
साइन इन साइन अप करें
हिंदी-अंग्रेजीh > घड़घड़ाहट" उदाहरण वाक्य

घड़घड़ाहट उदाहरण वाक्य

उदाहरण वाक्य
41.हम भी सहकारिता प्रकोष्ट के राष्ट्रीय संयोजक श्री धनंजय कुमार सिंह के साथ आतंकी घटनाओं से सम्बंधित खबरों में खोये हुए थे कि अचानक एक पल के लिए कमरे में ऐसी घड़घड़ाहट हुई जैसे कोई भारी सामान गिरा हो.

42.बच्चों के गले और छाती में घड़घड़ाहट होने पर लाल अडूसा के पत्तों का रस 10 से 20 बूंद लेकर सुहागा की खील या छोटी पीपल में मिलाकर लें और शहद के साथ 4 से 6 घंटे के अन्तर पर सेवन करें।

43.कलकत्ता की सड़कों पर गाड़ियों की घड़घड़ाहट थम चुकी थी, मुहल्ले के उस छोर पर किसी नटी के कंठ से विहाग की जो तान उठ रही थी, वह भी सारी दुनिया पर फैली हुई शांति और नींद में बिल्कुल डूब गई।

44.सारे घर में अजब तरह की ग़ुर्राहट और घड़घड़ाहट दौड़ती फिर रही थी लेकिन उसने बहुत जल्दी में अपनी ज़िन्दगी का मुख़्तसर सा हिसाब लगाया इस सरसरी हिसाब से ही उसे इतना तो अन्दाज़ा हो गया कि मैं ने क़यामत की मुनासिब तैयारी नहीं की है.

45.बच्चों के गले और सीने में घड़घड़ाहट होने पर 10 से 20 बूंद अड़ूसा लाल (लाल बाकस) के पत्तों के रस को सुहागा की खील के साथ या छोटी पीपल और शहद के साथ 4 से 6 घंटे के अंतराल पर देने से बच्चे को पूरा लाभ मिलता है।

46.पिछली लड़ाई के पहले केवल रेल की घड़घड़ाहट सुनाई देती थी या फिर बड़ी सड़क पर कभी-कभी साहब लोगों की शिकार पर जाती हुई रंगीन औरतों से लदी बड़ी-बड़ी मोटरें ; वरना उधर तालाब के किनारे के सेंठे के जंगल में हवा भरकर गूंजा करती थी, जिनमें कभी-कभी बनैले सूअर थूथने फुफकारते घूमा करते थे।

47.जित् ता टैम शिवराज और राजनाथ को आने पहुँचने में लग रहा था उत् ता पण्डितजी का फिलर भाषण लम् बा खिंच रहा था, वे भी बोलते बोलते उकता चुके थे, कभी घड़ी देखते थे कभी आसमान की ओर मुँह उठा कर कुत् ते की तरह कान खड़े कर शिवराज और राजनाथ के पुष् पक विमान की घड़घड़ाहट टटोलते ।

48.कितनी-कितनी अनसोई रातों की सब सारी नींदों का पूरा होना बाकी है, कब सोयेगी? कभी सोयेगी, मिताली? अचानक पीछेवाली खिड़की हिली है, हवा में दबाव बना है, खिलौने पर झुकी झुमुर चौंकी, और फिर वही परिचित घड़घड़ाहट में घर की दीवारें डोलने लगी हैं-खट्-खट्-खटाक! खट्-खट्-खटाक! गाल पर किसी कीड़े के डंक का होश आया हो की तरह अचानक डरी झुमुर पलटकर मौसी की ओर लपकी जार-जार रोने लगी है, और बाहर के शोर और बच्ची के रोने का कुछ ऐसा सांगीतिक तारतम्य बना है कि रोती बच्ची को गोद में ऊपर किये मिताली जोर-जोर हंसने लगी है!

  अधिक वाक्य:   1  2  3  4  5
अंग्रेज़ी→नहीं। नहीं।→अंग्रेज़ी