English मोबाइल
साइन इन साइन अप करें
हिंदी-अंग्रेजीh > झटका लगना" उदाहरण वाक्य

झटका लगना उदाहरण वाक्य

उदाहरण वाक्य
41.क्रिकेट में रुचि ना रखने वाली मेरी सास इन सीनीयर क्रिकेटर्स के लंबे, और अधिकतर चमकीले करियर की लंबाई को एकता कपूर के सीरियल जैसा करार देने लगे, तो सीन की हकीकत से झटका लगना स्वाभाविक है!

42.अब जबकि 30 मई को कोलकाता नगर निगम की 141 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए ममता ने कांग्रेस की रजामंदी के बगैर अपने 115 प्रार्थियों का ऐलान कर दिया तब कांग्रेस को झटका लगना लाजिमी था।

43.इस स्टिंग ऑपरेशन से आम आदमी पार्टी को झटका लगना ही था और वह शायद कुछ च्यादा ही जोर से लगा, क्योंकि उनके प्रत्याशियों के बारे में सनसनीखेज खुलासा तब हुआ जब मतदान में करीब दस दिन ही रह गए थे।

44.सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बावजूद विदेशी कंपनियों से जुड़े सौदों पर कराधान की प्रक्रिया में बदलाव करने और पिछली तिथि से टैक्स वसूल करने का जो फैसला किया उससे विदेशी पूंजी निवेश को करारा झटका लगना तय है।

45.लेकिन क्या वो इसको एक चुनौती के रूप में बदल पाएँगे? यदि किसी सत्ताधारी पार्टी की प्रगति उसके प्रतिद्वंदी (इस समय भाजपा) की कमज़ोरियों पर ही निर्भर करती है, अपनी ताकत पर नहीं, तो आज या कल उसे झटका लगना स्वाभाविक है.

46.जाति के आधार पर पहचान और उससे चुनावी फायदों की राजनीति करने वालों को इस फैसले से झटका लगना शुरू ही हुआ था कि सुप्रीम कोर्ट का एक फैसला आ गया जिसमें लिखा है कि वे नेता चुनाव नहीं लड़ सकते जिनको कानूनी तौर पर गिरफ्तार किया गया हो।

47.झुर्रियों से त्वचा में सिकुड़न पड़ जाती है तथा आँखों के नीचे काले घेरे बनने की समस्या भी हो जाती है Mon, 19 Nov 2007 06:33:23 GMT http://hindi.webdunia.com/miscellaneous/health/homeremedies/0711/19/1071119034_1.htm बिजली का झटका लगना http://hindi.webdunia.com/miscellaneous/health/homeremedies/0711/15/1071115051_1.htm घरों में पुराने हो चुके बिजली के तार अक्सर कट या छिल जाते हैं, इससे करंट लग जाता है।

48.बाबा के इस बयान ने संघ परिवार को भी विचलित कर दिया है | ज़ाहिर है डंडे और हथियारों से लैस संघ के स्वयं-सेवक ही बाबा की सेना का हिस्सा होंगे | इससे तो संघ परिवार को भी झटका लगना तय है | अब यह संघ को तय करना है कि वह बाबा का किस हद तक साथ दे |

49.पर हर बात में अधिकारों के लिए चिल्लाने वाली राज्य सरकारें इस बात को नहीं होने देना चाहेंगीं क्योंकि इससे उन्हें देश के संघीय ढांचे पर प्रहार होते दिखाई देगा और वे अपने चहेते अधिकारियों को अपने अनुसार हांकती रहेंगीं? इससे उनका कुछ तात्कालिक भला भले ही हो जाये पर देश के लिए अधिकारियों को तैयार करने की प्रक्रिया को झटका लगना तय ही है.

50.पर हर बात में अधिकारों के लिए चिल्लाने वाली राज्य सरकारें इस बात को नहीं होने देना चाहेंगीं क्योंकि इससे उन्हें देश के संघीय ढांचे पर प्रहार होते दिखाई देगा और वे अपने चहेते अधिकारियों को अपने अनुसार हांकती रहेंगीं? इससे उनका कुछ तात्कालिक भला भले ही हो जाये पर देश के लिए अधिकारियों को तैयार करने की प्रक्रिया को झटका लगना तय ही है.

  अधिक वाक्य:   1  2  3  4  5
अंग्रेज़ी→नहीं। नहीं।→अंग्रेज़ी