मालदा, संवाद सूत्र: पंचायत चुनाव को लेकर बीते शनिवार को तृकां के दो नेता और मंत्रियों ने कालियाचक के मोथाबाड़ी इलाके में चुनावी सभा के अलावा रोड शो किए। ये नेता हैं राज्य सरकार के दो मंत्री कृष्णेंदु नारायण चौधरी और सावित्री मित्र। ज्ञात हो कि मोथाबाड़ी विधान सभा क्षेत्र कांग्रेस के दखल में है। यहां से दो जिला परिषद की सीट भी कांग्रेस के कब्जे में है। इसलिए यह चुनाव प्रचार कांग्रेस के लिए चुनौती है। जनसभा में बोलते हुए कृष्णेंदु ने कहा कि विकास के वायदे पर लोगों ने विधान सभा चुनाव में कांग्रेस