English मोबाइल
साइन इन साइन अप करें
हिंदी-अंग्रेजीh > दफन करना" उदाहरण वाक्य

दफन करना उदाहरण वाक्य

उदाहरण वाक्य
41.कोई दुर्घटना न भी हो तो भी एक अवस्था के बाद परमाणु संयंत्रों को बंद करना होता है और वैसी स्थिति में परमाणु संयंत्र का ध्वंस तथा उसके रेडिएशन कचरे को दफन करना बहुत बड़े खर्च का मामला होता है।

42.इस इंडो-जर्मन अभियान की नाकामी से वैज्ञानिकों को बहुत बड़ा धक्का लगा है, क्योंकि इसका मकसद ग्लोबल वॉर्मिंग यानि पृथ्वी का ताप बढ़ाने वाली कार्बन डाई ऑक्साइड (CO 2) गैस को समुद्र की तली में दफन करना था।

43.घर के सिवा सुकूं कहाँ मिले है?-तेरी यादें-जब भी चाहा तेरी यादों को दफन करना तुझ संग बीता हर लम्हा मुझे साँस लेता हुआ मिला अब तुम ही कहो ज़िन्दगी का गला कैसे घोंटूं?-छल्ले-

44.स्त्रियों को समझना होगा कि हजारों वर्षों से पुरुष मानसिकता में जीन्स के साथ जो गुणसूत्र एक पुरुष को विरासत में मिले होते हैं, उन्हें तत्काल दफन करना, किसी भी पुरुष के लिये न तो आसान है न ही सम्भव है।

45.छठी शताब्दी में कौन नार्वेजियन महिला रही होगी जिसने यह कहा था कि मेरी मृत्यु के बाद ध्यानी बुद्ध की यह मूर्ति मेरे हृदय पर रखकर मुझे दफन करना? यह सवाल तो उठना ही है कि यह परंपरा नार्वे तक कौन लेकर गया?

46.मेरे सम्मानित भाई!-सर्वप्रथम-आप को ज्ञात होना चाहिए कि फु ' क़हा (धर्म शास्त्रियों) की इस बात पर सर्व सहमति है कि किसी ज़रूरत के बिना, मुसलमान को काफिरों के कब्रिस्तान में, और काफिर को मुसलमानों के क़ब्रिस्तान में दफन करना जाईज़ नहीं है।

47.इस्लामी धर्म के अनुसार उन्हें सम्मान पूर्वक दफन करना चाहिए कुछ दिन पहले इनकी पार्टी लीपापोती करने मे लगी थी की आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और ये कह रहे है की ओसामा को धार्मिक रीति से दफनाना चाहिए, शायद भारतीय मुसलमानों ने उन्हें यह तकलीफ सुनाई होगी ।

48.अगर मोदी या कोई भी नेता अपने राज्य या अपनी जगह का इतिहास लिखकर छोडना चाहता हो तो पहले उसे सभी मतों के विशेषज्ञों से लिखवाकर उसे सार्वजनिक करना चाहिए, जनता की राय उस पर ली जानी चाहिए, इस राय के हिसाब से उसमें जरूरी संशोधन करके फिर दफन करना चाहिए।

49.सूखे हुए पत्तों को मसला नहीं करते किसी से नफरत करते हैं पर बेवजह नहीं करते जीने का अहसास दर्द से ही तो होता है ज़माने के ज़ख्मों का यूँ गिला नहीं करते दिलों में नफरतें हो तो फासले और भी बढ़ जाते हैं यूँ भी बिछड़ के लोग अक्सर मिला नहीं करते बेजान रिश्तों को दफन करना ही बेहतर है भूली यादों के सहारे यूँ जिया नहीं करते मेरे नफरतों के खुदा ये लब तेरी मुस्कराहट मांगते हैं ये तो जानते हो दुश्मन ऐसी दुआ नहीं करते

  अधिक वाक्य:   1  2  3  4  5
अंग्रेज़ी→नहीं। नहीं।→अंग्रेज़ी