English मोबाइल
साइन इन साइन अप करें
हिंदी-अंग्रेजीh > दुग्ध क्रांति" उदाहरण वाक्य

दुग्ध क्रांति उदाहरण वाक्य

उदाहरण वाक्य
41.हरे-भरे खेत हैं, चाय बगान हैं, कपास होता है, गेंहूँ-चावल, मछली, मसालों में, दुग्ध क्रांति में और अकूत खनिज-सम्पदा में भारत दुनिया में अग्रिम पंक्ति का राष्ट्र है.

42.परन्तु देश का दुर्भाग्य यह रहा कि देश के लाखों लोगों को ससम्मान आत्म निर्भर बनाने वाले व दुग्ध क्रांति के महानायक को भारत के हुक्मरानों ने जीते जी भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया।

43.मीडिया ने भी पाश्चात्य डेरी उद्योग के आर्थिक दबाव में, सब को भारत वर्ष की श्वेत दुग्ध क्रांति की मृग छाया के भ्रम जाल में सुला कर, गौ के हित को गोण बना दिया है.

44.सुपर-कम्यूटर निर्मित करने से लेकर, मून मिशन, सूचना-संचार क्रांति, सुपर-हाइवे, मैट्रो परिवहन, कृषि की उच्च उत्पादकता, दुग्ध क्रांति, साइंस-तकनीकी क्षेत्र की शानदार कामयाबी और दुनिया भर से मिलने वाली शाबाशी।

45.किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों की सामाजिक पृष्ठïभूमि समझ कर ही किसी भी योजना को अंजाम तक पहुंचाया जा सकता है, जैसे कुछ दशक पहले ग्रामीण क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए दुग्ध क्रांति की शुरुआत की गई।

46.ग्वालियर संभाग समन्वयक श्री शिव प्रसाद मालवीय ने बताया कि जिस देश में हरित क्रांति, दुग्ध क्रांति हुई वहाँ भी शिक्षा, जानकारी का भाव, सहभागिता के भाव आदि कारणों से पर्याप्त विकास नहीं हो पाया।

47.राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने दुग्ध क्रांति के जनक कुरियन को भारत रत्न देने की मांग करते हुए कहा कि उनका योगदान भारत रत्न देने के योग्य है.

48.हरित क्रांति के लिए किसान को कम और राजनेताओं को यश ज्यादा मिला, इसी तरह दुग्ध क्रांति के लिए मदर डेयरी आन्दोलन के संस्थापक की महिमा का गुणगान ज्यादा किया गया, दुग्ध उत्पादक किसानों की महिमा का यशगान पेश नहीं किया।

49.पशुपालकों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के उद्देश्य को लेकर पशुओ के पोषण, स्वास्थ्य, रोगों से बचाव, कृत्रिम गर्भाधान को बढावा देकर अधिक अच्छी नस्ल, अधिक उत्पादन के जरिये आत्मनिर्भर पशुपालक को तैयार कर देश में दुग्ध क्रांति को लाना संस्थान का उच्चतम उद्देश्य है!

50.दुग्ध क्रांति पर बनी फिल्म ' मंथन' के निर्माण के लिए गुजरात के लगभग पांच लाख किसानों ने अपनी प्रतिदिन की मिलने वाली मजदूरी में से दो-दो रुपए फिल्म निर्माताओं को दिए और बाद में जब यह फिल्म प्रर्दशित हुई तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई।

  अधिक वाक्य:   1  2  3  4  5
अंग्रेज़ी→नहीं। नहीं।→अंग्रेज़ी