एक बार चलिए मान लें कि एक मुहावरे के तौर पर विधवा विलाप शब्द का प्रयोग कर लिया (वैसे ऐसे बहुत से मुहावरे और कहावते रही है जिनमें जातिसूचक शब्दों का प्रयोग होता था लेकिन उन्हें गलत मानकर उनका प्रयोग अब बंद कर दिया गया है) लेकिन यहाँ तो जिस देशी शब्द का इस्तेमाल हुआ है वह तो निहायत ही अश्लील है और जिस लहेजे में प्रयोग किया है वह तो इसे और अश्लील बना देता है।