राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली: राजधानी के यूसुफ सराय और ग्रीन पार्क इलाके में 'आपकी रसोई' का 18वां केंद्र शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने केंद्र का उद्घाटन किया। इस मौके पर समाज कल्याण मंत्री प्रोफेसर किरण वालिया, अतिरिक्त सचिव कुलानंद जोशी व पूजा जोशी, उपायुक्त राजस्व, दक्षिण मौजूद थे। इस केंद्र का संचालन भिखामल मांगेमल धर्मार्थ न्यास दिल्ली स्थित इस्कॉन के सहयोग से करेगा। 'आपकी रसोई' में गरीबों को 15 रुपये में भोजन मिलता है। यहां गरीबों, बेसहारा और बेघर लोगों को एक वक्त का