English मोबाइल
साइन इन साइन अप करें
हिंदी-अंग्रेजीh > निदेशानुसार" उदाहरण वाक्य

निदेशानुसार उदाहरण वाक्य

उदाहरण वाक्य
41.विद्धान अधिवक्ता अभियुक्त द्वारा प्रस्तुत न्यायिक दृष्टान्त 1992 एस सी सी (क्रिमिनल) पेज 182 के तथ्य मौजूदा प्रकरण के तथ्यो से भिन्न हैं उसमें यह साबित नहीं हो पाया था कि अभियुक्त के निदेशानुसार रिश्वत राशि मेज की दराज में रखी गई थी।

42.सुलतानपुर जनपद में कृषिकों को वैज्ञानिक तकनीको की जानकारी देने, कृषि सुविधाओं को दिये जाने के लिए शासन के निदेशानुसार तीन दिवसीय कृषि मेले रवीगोष्ठी एवं वैज्ञानिक संवाद को कायम रखने के लिए जिलाधिकारी के़ धनलक्ष्मी ने गोष्ठी का फीता काटकर उद्घाटन किया।

43.वाणिज्य-कर विभाग का राज्यव्यापी अभियान रांची, 31 जुलाई।झारखण्ड सरकार के वाणिज्य-कर विभाग द्वारा दिनांक 30 एवं 31 जुलाई 2013 को विभागीय सचिव एम 0 आर 0 मीणा के निदेशानुसार विशेष अभियान चलाकर कई माल से लदे ट्रकों का निरीक्षण राज्य के विभिन्न स्थानों पर किया गया।

44.वाणिज्य-कर विभाग का राज्यव्यापी अभियान रांची, 31 जुलाई।झारखण्ड सरकार के वाणिज्य-कर विभाग द्वारा दिनांक 30 एवं 31 जुलाई 2013 को विभागीय सचिव एम 0 आर 0 मीणा के निदेशानुसार विशेष अभियान चलाकर कई माल से लदे ट्रकों का निरीक्षण राज्य के विभिन्न स्थानों पर किया गया।

45.संसदीय समिति, सभा द्वारा नियुक्त या निर्वाचित की जाती है अथवा अध्यक्ष द्वारा नाम-निर्देशित की जाती है और अध्यक्ष के निदेशानुसार कार्य करती है तथा अपना प्रतिवेदन सभा को या अध्यक्ष को प्रस्तुत करती है और समिति का सचिवालय लोक सभा सचिवालय द्वारा उपलब्ध कराया जाता है।

46. (ड.) खण्ड (क) से (घघ) के अन्तर्गत न आने वाली सहकारी समिति, प्रत्येक सदस्य समिति से, समिति की उपविधियों के अनुसार, प्रतिनिधि रख सकती है और समिति की उपविधियों में कोई ऐसी व्यवस्था न होने पर, प्रतिनिधियो की संख्या निबन्धक के निदेशानुसार होगी।

47. (च) जहां किसी सहकारी समिति के सामान्य निकाय मे अलग-अलग सदस्यों के प्रतिनिधि सम्मिलित हो वहॉ अलग-अलग सदस्यो के प्रतिनिधियो की संख्या उतनी होगी जितनी समिति की उपविधियों मे उपबन्धित की गयी हो और समिति की उपविधियों में ऐसा कोई उपबन्ध न होने पर निबन्धक के निदेशानुसार होगी।

48.पी. डब्ल्यू. 10 लालसिंह की यह साक्ष्य है कि उसने ए. सी. बी. चौकी नागौर में सिपाही के पद पर रहते हुये परिवादी रूघाराम द्वारा प्रस्तुत 50-50रूपये के चार नोटों पर पुलिस उप अधीक्षक के निदेशानुसार फिनोफथलिन पाउडर लगाकर उन नोटों को परिवादी र्की जेब में रखा था।

49.राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला बंजार में हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चालू सत्र में लागू किए गए एनवीईक्यूएफ के अन्र्तगत कुल्लू जिला से चलाए जा रहे 7 स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा के अध्यापकों की विशेष बैठक शिक्षा निदेशालय के निदेशानुसार जिला परियोजना अधिकारी धर्मपाल सर्वटा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

50.यह टेªप कार्यवाही के लिये टेªप दल के साथ भी जाना कहता है लेकिन इसने यह कहा कि टेªप कार्यवाही के दौरान वह पुलिस उप अधीक्षक के निदेशानुसार पंचायत समिति के कार्यालय के बाहर कानून व्यवस्था बनाये रखर्ने के लिये व्यस्त रहा और टेªप दल ने टेªप कार्यवाही की।

  अधिक वाक्य:   1  2  3  4  5
अंग्रेज़ी→नहीं। नहीं।→अंग्रेज़ी