English मोबाइल
साइन इन साइन अप करें
हिंदी-अंग्रेजीh > न मानने वाला" उदाहरण वाक्य

न मानने वाला उदाहरण वाक्य

उदाहरण वाक्य
41.राम, कृष् ण और शिव वगैरह भगवानों व तमाम देवी देवताओं को मानने वाला हिंदू, उनमें से किसी एक का ही आराधक भी हिंदू और किसी को भी न मानने वाला भी हिंदू।

42.इसी प्रकार गांधी को नायक न मानने वाला कोई व्यक्ति विनोबा भावे या नेताजी सुभाष को अपना नायक मानता रह सकता है, भले ही वे दोनों ही गांधीजी को जीवनपर्यंत अपना नायक मानते रहे।

43.यह चमत्कारों का देश है, लापरवाही का देश है, कर्तव्यहीनता का देश है, भ्रष्टाचार का देश है, प्रशासनिक संवेदनहीनता का देश है, और इस सब के ऊपर, नियम-कानूनों एवं सलाह-मशविरा को न मानने वाला देश है ।

44.ऐसी हालत में जो मनुष्य ऐसा कार्य करता है वह इन आत्माहीन दुराचारियों से टकराता है, बदमाश, उदंड और कानूनों को न मानने वाला कहलाता है और फिर उसे कष्टों को सहन करना पड़ता है.

45.लेकिन मैं जानता हूं कि जब भी उसने कोई लेख लिखा, पहले पन्ने के शीर्ष पर 786 अवश्य मिला जिसका मतलब है बिस्मिल्ला और यह व्यक्ति जो खुदा को न मानने वाला नजर आता है,कागज पर मोमिन बन जाता है।

46.कानून न मानने वाला एक समाज जिसे आपसी करार को लागू करने से व्यवस्था से कुछ उम्मीद हो, भला कारोबार कैसे कर सकता है और जोखिम उठा सकता है, जबकि उसे मेहनत के पूरे पैसे नहीं मिलते हों।

47.सेना के नियमों के अनुसार, अगर सेनाध्यक्ष कोई जुबानी आदेश देता है, उसे भी न मानना सेना के अनुशासन का उल्लंघन माना जाता है और आदेश न मानने वाला व्यक्ति कोर्ट मार्शल का सामना करने के लिए विवश हो जाता है.

48.सेना के नियमों के अनुसार, अगर सेनाध्यक्ष कोई ज़ुबानी आदेश देता है, उसे भी न मानना सेना के अनुशासन का उल्लंघन माना जाता है और आदेश न मानने वाला व्यक्ति कोर्ट मार्शल का सामना करने के लिए विवश हो जाता है.

49.जैसे ही यह समाचार प्रसारित हुआ कि “पूर्व कुश्ती चैम्पियन पहलवान अभिनेता दारा सिंह नहीं रहे” और “कभी किसी से हार न मानने वाला अपने समय का विश्वविजेता पहलवान आखिरकार चौरासी वर्ष की आयु में अपने जीवन की जंग हार गया।

50.लेकिन मै जानता हूं कि जब भी उसने कोई लेख लिखा, पहले पृष्ट के शीर्ष पर 786 अवश्य मिला जिसका मतलब है ‘बिस्मिल्ला' और यह व्यक्ति जो खुदा को न मानने वाला नजर आता है, कागज पर मोमिन बन जाता है ।

  अधिक वाक्य:   1  2  3  4  5
अंग्रेज़ी→नहीं। नहीं।→अंग्रेज़ी