English मोबाइल
साइन इन साइन अप करें
हिंदी-अंग्रेजीh > परम शून्य" उदाहरण वाक्य

परम शून्य उदाहरण वाक्य

उदाहरण वाक्य
41.तापमान के इस स्तर को प्राप्त नहीं किया जा सकता लेकिन वैज्ञानिकों ने इसके निकटवर्ती तापमान के स्तर को प्राप्त करने में सफलता पाई है और उन्होंने यह देखा है कि परम शून्य के निकट के तापमान पर पदार्थ विचित्र क्वांटम लक्षण दिखाते हैं जैसे सुपरकंडक्टिविटी और सुपरफ्लुइडिटी (superconductivity and superfluidity).

42.सन १ ९ ११ मे केमर्लिंग ओंस वैज्ञानिक ने यह खोज की कि यदि पारे नामक धातु जो की तरल धातु है उस को परम शून्य ताप के नीचे 4 डिग्री ताप तक ठंडा कर दिया जाए तो अभूतपूर्व रूप से उस की प्रतिरोधक क्षमता शून्य हो जाती है यानि कि नष्ट हो जाती है.

43.जस्ता (Zn), एलुमिनियम (Al), टिन (Sn) परम शून्य ताप के नीचे अतिचालकता प्रकट करते हैं जबकि समान्यतया प्रयुक्त चालक धातुएं ताम्बा (कापर Cu) और चाँदी (सिल्वर Ag) परम ताप से नीचे ठंडा करने पर भी प्रतिरोधकता प्रकट करते हैं शून्य प्रतिरोध नहीं होते हैं.

44.सम्मलेन के तानों से व्यथित हिन्दी ने हुंकारा लगाया अरे दंभियों तुमने जो कुछ भी है बनाया वह सब है परम शून्य में समाया और याद रखो, ये शून्य हिन्दी ने ही बनाया अन्धेरा अब छटने को है और सतत निर्माण को आतुर है हिन्दी धैर्य रखो आने वाले समय में देश ही नहीं विश्व के ललाट पर चमकेगी यह बिंदी सम्मेलन में तब गहन मौन था छाया और सभी ने हिन्दी का जयकारा लगाया |

45.अभिव्यक्ति, हमारी अपनी निजता है, बुद्ध पुरुष दो ही मार्ग अपना सकते हैं, अभिव्यक्ति या मौन, मौन के पहली शर्त है, मुखर होना, मौन की साधना है अभिवक्ति-पहली सीढ़ी, आप मुखर होते हैं, क्योंकि आप अपनी उर्जा को शून्य की परिधि में लाना चाहते हैं, परम शून्य का मार्ग मुखरता हो सकती है, अंत में तुलसी को उद्धृत करूँ की लेखनी स्वयं अपने मन के लिए है-” मत्वा तद्रघुनाथमनिरतं स्वान्तस्तमःशान्तये भाषाबद्धमिदं चकार तुलसीदासस्तथा मानसम्।।

  अधिक वाक्य:   1  2  3  4  5
अंग्रेज़ी→नहीं। नहीं।→अंग्रेज़ी