सामान्यतः यह तय किया गया कि यह कहां तक वैज्ञानिक होगा, यदि व्युत्पत्ति की दृष्टि से परस्पर सम्बद्ध शब्द एक पास दिए जाय, छात्रों कोइससे कोई लाभ नहीं मिलेगा, फिर वे घण्टों तक उन शब्दो को खोजनें में समय नष्टकरें जो शब्द अपने स्पष्ट वर्णक्रमानुसारी स्थान पर नहीं हैं.
42.
अगर भौतिक जगत के पदार्थ-कणों में द्रव्यमान नहीं होता तो वे द्रव्यमानरहित प्रकाश कणों अर्थात फोटानों की भाँति प्रकाश के तीन लाख किलो मीटर प्रति सेकेण्ड के वेग से निरन्तर गति करते रहते, और तब तो इस परस्पर सम्बद्ध भौतिक जगत का विकास ही नहीं हुआ होता.
43.
सिद्धान्तः, हम अब भी भले ही यह कहते रहें कि वाक्य में प्रत्येक पद तबतक परस्पर असम्बद्ध अतएव निरर्थक रहता है जब तक कि हम पूरा वाक्य पढ़ अथवासुन नहीं लेते--समग्र वाक्य पूरा हो जाने पर ही वे आकांक्षा, योग्यता औरसन्निधि के बल पर परस्पर सम्बद्ध हो जाने पर सार्थक बन जाते हैं और अबसमग्र वाक्य अपना आशय देने लगता है, जैसा कि अन्विताभीधानवादी स्वीकारकरते हैं, किन्तु यह कथन किञ्चित् संशोधन की अपेक्षा रखता है.
44.
तो जहाँ हम ये आस्था लेकर चलते हैंकि सारी विश्व-प्रक्रिया परस्पर सम्बद्ध प्रक्रिया है तो दूसरी आस्था वहअपने आप होती है कि ये प्रक्रिया मूल्य से जूड़ी हुई है, उद्देश्यशील है, उद्देश्य को प्राप्त करने वाली है--कोई लक्ष्य है जिस को यह उपलब्ध करनाचाहती है--और उस लक्ष्य की ओर चलने की प्रक्रिया में, इस यात्रा में, मनुष्य नाम का प्राणी पैदा हुआ है और उस मनुष्य के माध्यम से वह एक औरऊँचे लक्ष्य को प्राप्त करना चाहती है और मनुष्य उस का माध्यम है.