प्रमुख कार्यकलापो में उपलब्ध वैज्ञानिक जानकारी और तकनीकी-आर्थिक साधनों पर आधारित स्रोत-विशिष्ट प्रदूषण नियंत्रण मापदंडो और दिशा निर्देशों का विकास परिवेशी वायु और जल गुणवत्ता मापदंड / मानको का विकास, परिवेशी वायु और जल गुणवत्ता का प्रबोधन, वाहन प्रदूषण नियंत्रित करने के लिये वाहन ईधन गुणवत्ता और उत्सर्जन मापदंडो का विकास, पर्यावरणीय द्रष्टि से उपयुक्त औद्योगिक विकास हेतु योजनाऍ बनाना, वायु प्रदूषण स्रोत संविभाजन अध्ययन शामिल हैं ।