English मोबाइल
साइन इन साइन अप करें
हिंदी-अंग्रेजीh > परिष्कृति" उदाहरण वाक्य

परिष्कृति उदाहरण वाक्य

उदाहरण वाक्य
41.उनकी कृतियों में बरबस आई ‘ अनगढ़ता ‘ को ले कर साधारण प्रेक्षक के मन में कई प्रश्न हों, क्योंकि इन के बाद के शिल्पों में अपेक्षित ‘ फिनिशिंग ‘ या परिष्कृति का अक्सर अभाव है।

42.उच्छ्रिन्खल कामवासना ही इन्सान को शैतान बनाती है और वह पशुतुल्य बन जाता है तथा मर्यादा की सारी सीमाएं लाँघ जाता है, जबकि भावना की परिष्कृति प्रार्थना के रूप में परिवर्तित होती है, भक्ति एवं प्रेम के रूप में सुवासित होती है और इन्सान को दिव्यत्व एवं देवत्व प्रदान करती है.

43.चेतना का महत्त्व समझा जा सके, उसकी प्रगति और परिष्कृति को जीवन का सच्चा लाभ, उपलब्धियों का आधार और आनंद का उद्गम समझा जा सके तो प्रतीत होगा कि दूरदर्शिता इसी में है कि आत्मिक प्रगति के उस स्वार्थ-साधन पर ध्यान दिया जाए जिसे परमार्थ कहा जाता है।

44.अमरीका, ब्रिटेन, फ्रांस, रूस, चीन और जरमनी, ये छ: बड़ी ताकतें तेहरान को समझाने की कोशिश कर रही हैं कि उसे यूरेनियम की परिष्कृति कम करनी होगी और अपने परमाणु संयंत्र अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आई. ए.ई.ए.) द्वारा निरीक्षण के लिये खोलने होंगे।

45.अंग्रेजी में शेक्सपियर ने ‘सोनेट ' को जो नमनीयता, लोच, प्राणों का जो सहज प्रवाह दिया, कीट्स ने ‘ओड' को जो निबिड़ सघनता व काव्य वैभव दिया, पोप ने ‘हीरोइक काप्लेट' को जो समुत्कर्षण, तेजोदीप्ति, परिष्कृति दी, वाल्ट हिटमैन ने ‘फ़्रीवर्स' ‘जो काव्य संपदा, भावावेग समर्पित किया वह किसी दूसरे रचनाकार कलाकार से संभव न हो सका।

46.आज ब्लाग अभिव्यक्ति को व्यक्तिगत डायरी के परिष्कृति परिवर्धित रूप में देखा जा रहा है, परन्तु यह डायरी के उस रूप में नही रह जाना चाहिए जिसमे सोने उठने खाने पीने या ऐसे ही महत्वहीन बातों को लिखा जाय और महत्वहीन बातों को जो पाठकों के लिए भी कूड़े कचड़े से अधिक न हो प्रकाशित किया जाय.

47.आज ब्लाग अभिव्यक्ति को व्यक्तिगत डायरी के परिष्कृति परिवर्धित रूप में देखा जा रहा है, परन्तु यह डायरी के उस रूप में नही रह जाना चाहिए जिसमे सोने उठने खाने पीने या ऐसे ही महत्वहीन बातों को लिखा जाय और महत्वहीन बातों को जो पाठकों के लिए भी कूड़े कचड़े से अधिक न हो प्रकाशित किया जा य.

48.भूत-जगत में दिव्यत्व-संचारिणी. कलुषों की निवृत्ति, मन की परिष्कृति, अंतरात्मा की परितृप्ति हो तुम, सुकृति-विकृति तक परिणामित मूलप्रकृति तुम, साथ ही उस परम चिति की इस नश्वर तन में अवतरित साधक के मृण्मय तन में करती हो तेजोमयी ऊर्जा का अजस्र प्रवाह जिस में विहरती दिव्यता चिदानन्द बन कर स्वरों में फूट पड़ती है.

49.रंग और डिजाइन, अभिव्यक्ति और रंगों के स्वभाव से सम्बंधित पुनर्जीवित संघर्ष में, जैसा कि जे.एम.डब्लू. टर्नर, फ्रांसिस्को गोया, थियोडोर जेरिकाल्ट और यूजीन डेलाक्रोइक्स के काम में था, ब्रश के स्पर्श में नयी विशिष्टता पर जोर दिया और कलाकारों की मुक्त हस्त चित्रकारी पर भी रंग थोप दिया, जिसे एक सहज परिष्कृति के लिए नव प्राचीनवाद में दबाया जाता था.

50.रंग और डिजाइन, अभिव्यक्ति और रंगों के स्वभाव से सम्बंधित पुनर्जीवित संघर्ष में, जैसा कि जे.एम.डब्लू. टर्नर, फ्रांसिस्को गोया, थियोडोर जेरिकाल्ट और यूजीन डेलाक्रोइक्स के काम में था, ब्रश के स्पर्श में नयी विशिष्टता पर जोर दिया और कलाकारों की मुक्त हस्त चित्रकारी पर भी रंग थोप दिया, जिसे एक सहज परिष्कृति के लिए नव प्राचीनवाद में दबाया जाता था.

  अधिक वाक्य:   1  2  3  4  5
अंग्रेज़ी→नहीं। नहीं।→अंग्रेज़ी