English मोबाइल
साइन इन साइन अप करें
हिंदी-अंग्रेजीh > पर ध्यान न देना" उदाहरण वाक्य

पर ध्यान न देना उदाहरण वाक्य

उदाहरण वाक्य
41.इन संशोधनों में पीडि़त स्त्री के पूर्व चरित्र पर ध्यान न देना, उसका बयान उसके घर पर रेकार्ड करने की सुविधा, बलात्कार के मामलों में आरोपी को मामले की सुनवाई पूरी होने तक जमानत न मिलना, बलात्कार की परिभाषा का दायरा व्यापक करन, समानांतर जांच एजेन्सी को मान्यता देना, मामले की प्रतिदिन सुनवाई होना......

42.2. ग़र्ब सतेज़ी (पश्चिम सभ्यता से नफ़रत) इस दृष्टि कोण के समर्थक कहते हैः मुसलमानो के पीछे रह जाने का कारण शिक्षा और विकास पर ध्यान न देना है और पिछड़े पन के जुबरान का रास्ता शिक्षा और टेक्नोलॉजी पर ध्यान है और इस क्षेत्र में पश्चिम से सहायता लेने में कोई हर्ज नही है लेकिन संस्क्रति स्तर पर पश्चिम की संस्क्रति का पालन नही करना चाहिए।

43.महमूद दरवेश की कविताएं-१ एक युवा कवि से हमारी आकृतियों पर ध्यान न देना और शुरू करना हमेशा अपने ही शब्दों से जैसे कि तुम पहले ही हो कविता लिखने वाले और अन्तिम कवि अगर तुम हमारी रचनाएं पढ़ो, यूं करना कि वे हमारी हवाओं का विस्तार न हों बल्कि यातना की पुस्तक में हमारे सुनने की काबिलियत को बेहतर बनाएं किसी से मत पूछना: मैं कौन हूं?

44.आधुनिक सुख-सुविधाओं के चलते अब लोगों की शारीरिक गतिविधियों का कम होना, खान-पान पर ध्यान न देना, सारे दिन बंद कमरों में बैठे रहना, अवसादग्रस्त रहना, मोटापा बढ़ना आर्थेराइटिस, डायबिटीज जैसी बीमारियां, महिलाओं में हॉट फ्लेशेज (मेनोपॉज के समय हार्मोन में बदलाव की प्रक्रिया), पुरुषों में प्रोस्टेट ग्रंथि का बढ़ना, नींद में चलने की बीमारी होना भी नींद की कमी के लिए जिम्मेदार है।

45.हमारी आकृतियों पर ध्यान न देना और शुरू करना हमेशा अपने ही शब्दों से जैसे कि तुम पहले ही हो कविता लिखने वाले और अन्तिम कवि अगर तुम हमारी रचनाएं पढ़ो, यूं करना कि वे हमारी हवाओं का विस्तार न हों बल्कि यातना की पुस्तक में हमारे सुनने की काबिलियत को बेहतर बनाएं किसी से मत पूछना: मैं कौन हूं? तुम जानते हो तुम्हारी माता कौन है जहां तक तुम्हारे पिता की बात है, वह तुम बन जाना.

46.भोपाल। राज्यपाल के स्वैच्छानुदान की सीमा 30 लाख से बढ़ाकर 50 लाख का प्रावधान किए जाने के बाद राज्यपाल रामनरेश यादव राज्य सरकार से नाराज हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर नाराजगी भी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि राजभवन ने स्वैच्छानुदान मद को बढ़ाकर एक करोड़ रुपए करने का प्रस्ताव भेजा था, जिसे दरकिनार करते हुए सरकार ने सिर्फ 50 लाख रुपए किया है। पत्र में कहा कि राजभवन के प्रस्ताव पर ध्यान न देना उचित नहीं है। राज्यपाल ने पत्र में यह भी लिखा है कि सरक

47.डाक्टरों की ऐसी करतूत पूरे देश में जारी है छोटी छोटी बातो में हड़ताल कर देना जूनियर डाक्टर मरीजो से ऐसा व्यव्हार करते है मानो मरीज दुसरे ग्रह के अछूत प्राणी हो, इस समस्या की असली जड़ सरकार का पिछले साठ साल से इस पर ध्यान न देना और न ही कोई समुचित योजना बनाना है आज जूनियर डाक्टर ठीक से मरीज को जैलको नहीं लगा सकते गायनी विभाग में ये पूरी तरह से वहा की सीनियर नर्सो पर निर्भर है के केवल इंट्रेंस एक्जाम पास कर कोई डाक्टर बन सकता है?

48.जैसे: (لها ماكسبت وعليها مااكتسبت) (من عمل صالحا فلنفسه ومن اساء فعليها) ان احسنتم لانفسكم وان اساتم فلها यह दिल का अंधापन किसी कारण भी से हो सकता है क़ुदरती भी हो सकता है जो उसके माँ बाप के पवित्रता के महत्व पर ध्यान न देना है और ख़ुद उसके अपने कारण भी हो सकता है, या इंसान की परिक्षा के लिये अल्लाह उसे उसके लिये चुन लेता है, या यह अंधापन वह है जो ख़ुद इंसान जानते बूछते हुए हक़ीक़तों से मुँह फेर कर चुन लेता है।

  अधिक वाक्य:   1  2  3  4  5
अंग्रेज़ी→नहीं। नहीं।→अंग्रेज़ी