English मोबाइल
साइन इन साइन अप करें
हिंदी-अंग्रेजीh > पुनः जांच" उदाहरण वाक्य

पुनः जांच उदाहरण वाक्य

उदाहरण वाक्य
41.भाजपाः टाइटलर मामले की पुनः जांच का स्वागत नई दिल्ली, 19 दिसंबरः भारतीय जनता पार्टी ने 1984 के सिख विरोधी दंगो में पूर्व केंद्रीय मंत्री जगदीश टाइटलर की भूमिका की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से फिर जांच कराने के...

42.कानून और व्यवस्था के नौकरों द्वारा अपराध की स्थिति में सबूत के भार की विधायिका द्वारा पुनः जांच की जानी चाहिए ताकि नागरिक जिनसे संरक्षण अपेक्षा करते हैं उनके द्वारा अधिकार और परिस्थितियों का उपयोग उत्पीड़न के लिए नहीं किया जा सके।

43.इस सब चर्चा के बाद मुझे अगली दिनांक ४ अक्टूबर को पुनः उपस्थित होने का निर्देश दिया गया, साथ ही मेरे आवेदन पर पुलिस को पुनः जांच कर अपनी रिपोर्ट देने का निर्देश भी दे दिया गया, जो मेरी आंशिक विजय है.

44.धन्यवाद मोहन, दादरी (गौतमबुद्ध नगर) मोहन जी, आप परेशान न हों बस इन दवाओं को दो माह तक सेवन कर के पुनः जांच एक्स रे या अन्य विधि से करवा लें पथरी जादू की तरह से घुल कर गायब हो जाएंगी।

45.अजय तिवारी, रामसनेहीघाट बाराबंकी, विकास खण्ड वनीकोडर क्षेत्र के चयनित लोहिया समग्र ग्राम सभा महुलारा में पात्रत्रा को ताक पर रखकर लोहिया आवासो को दे दिया गया यहां के पात्रों ने दिये गये लोहिया आवास की पुनः जांच कराने की मांग की है।

46.विश्व मानवाधिकार संगठनों की ओर से संयुक्त अरब इमारात की जेल में बंद राजनीतिक कार्यकर्ताओं के मामले की पुनः जांच की मांग की अवहेलना के विरोध में इन राजनीतिक क़ैदियों की भूख हड़ताल जारी है जिसके कारण उनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।

47.चूंकि रीकॉल में अतिरिक्त सिस्टम और निर्माण तिथियां शामिल की गई हैं, इसलिए जो ग्राहक के इस रीकॉल के प्रति अपने पहले अपने सिस्टम की जांच कर चुके हैं, उन्हें भी नीचे दिए गए टूल का उपयोग करके अपने सिस्टम्स की पुनः जांच कर लेनी चाहिए.

48.नई दिल्ली, 22 दिसम्बरः राजधानी की एक निचली अदालत द्वारा 1984 के सिख विरोधी दंगों में पूर्व केंद्रीय मंत्री जगदीश टाइटलर की भूमिका को लेकर मामले की पुनः जांच के आदेश के बाद एक निजी टेलीविजन चैनल ने दंगे के एक और कथित चश्मदीद गवाह को ढूंढ निकालने का दावा किया है.

49.अतः आपसे यह निवेदन है कि आतंकवाद के नाम पर सोची समझी रणनीति के तहत गिरफ्तार सभी मुल्जिमानों को अविलम्ब रिहा करें तथा निरूद्ध व्यक्तियों को उचित मुआवजा दें तथा दोषी अधिकारियों को दण्डित भी करें व कचहरी सीरियल बम विस्फोट कांड में पुनः जांच कर दोषियों / अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए।

50.कृषि उत्पादन आयुक्त महोदय के इस आदेश को कतिपय कारणों से कृषि निदेशक महोदय को प्राप्त होने में काफी विलम्ब हुआ, इसी कारण दिनांक 22/10/2010 को कृषि निदेशक महोदय के यहाँ से एक पत्र द्वारा त्रिसदस्सीय दल की गठन का आदेश निकला जिसको यह कहा गया की प्रतिष्ठान के प्रयोगशाला को पुनः जांच की जाये!

  अधिक वाक्य:   1  2  3  4  5
अंग्रेज़ी→नहीं। नहीं।→अंग्रेज़ी