English मोबाइल
साइन इन साइन अप करें
हिंदी-अंग्रेजीh > पूर्ण शान्ति" उदाहरण वाक्य

पूर्ण शान्ति उदाहरण वाक्य

उदाहरण वाक्य
41.उन्होंने दिमाग को कस कर दबाया उसे जड़ी बूटी वाला नारियल के तेल का मिक्चर पिलाया और दिल को दो चार बार हाथ से ठोंक कर पूर्ण शान्ति स्थापित करने हेतू काम्पोज़ की एक गोली दाग, आराम से करवट ले सो गई।

42.. 18.62 परम श्री कृष्ण कहते हैं-हे भारत! तू स्वयं को पूर्ण रूपसे परमात्मा को समर्पित करदे, तू उसकी शरण में चला जा, उसके प्रसाद रूप में तुम्हें पूर्ण शान्ति के साथ परम धाम की प्राप्ति होगी ।

43.तब सारी छुपी हुई शक्तिया एवं क्षमताएँ पूर्णतः स्वतंत्र हो जाएँगी और आत्मा को पूर्ण शान्ति प्राप्त होगी, तब ख़ुदा तुम से कहेगा-‘‘ऐ सन्तुष्ट आत्मा, तू अपने रब से पूरे तौर पर राज़ी हुई, तू अब अपने रब की ओर लौट चल, तू उससे राज़ी है और वह तुझसे राज़ी है।

44.तब सारी छुपी हुई शक्तियाँ एवं क्षमताएँ पूर्णतः स्वतंत्र हो जाएँगी और आत्मा को पूर्ण शान्ति प्राप्त होगी, तब ख़ुदा तुम से कहेगा-‘‘ ऐ सन्तुष्ट आत्मा, तू अपने रब से पूरे तौर पर राज़ी हुई, तू अब अपने रब की ओर लौट चल, तू उससे राज़ी है और वह तुझसे राज़ी है।

45.किन्तु इससे पहले मैं यह भी जानना चाहता हूँ कि वे इसके स्थान पर और कौन सा नया धर्म लाना चाहते हैं? नए से अभिप्राय नितांत नवीन नव आविष्कृत! क्योंकि यदि प्रचलित सभी धर्मों की तुलना की जाय तो उन्हें हिन्दू धर्म से श्रेष्ठ तभी माना जाना चाहिए जब उन धर्मानुयायी देशों में पूर्ण शान्ति और सुख हो”

46.किन्तु इससे पहले मैं यह भी जानना चाहता हूँ कि वे इसके स्थान पर और कौन सा नया धर्म लाना चाहते हैं? नए से अभिप्राय नितांत नवीन नव आविष्कृत! क्योंकि यदि प्रचलित सभी धर्मों की तुलना की जाय तो उन्हें हिन्दू धर्म से श्रेष्ठ तभी माना जाना चाहिए जब उन धर्मानुयायी देशों में पूर्ण शान्ति और सुख हो.

47.प्रसिद्ध इतिहासकार डा 0 रघुबीरसिंह का मत था कि सीतामऊ राज्य किसी भी मुख्य राजमार्ग अथवा प्रान्तीय मार्ग पर नहीं पड़ता था, तथा यहाँ की प्रजा भी अपने वयोवृद्ध जन प्रिय शासक राजा राजसिंह (1802-1867) और उनके सुयोग्य प्रौढ़ कवि उत्तराधिकारी राजकुमार रतनसिंह ‘ नटनागर ' से पूर्णतया सन्तुष्ट थी, अतः यहाँ पूर्ण शान्ति बनी रही ।

48.इस प्रयोग के दौरान दिपावली के दिन से एक मुट्ठी गुड, एक मुट्ठी नमक, एक मुट्ठी गेहुँ, और तीन तांबे के सिक्के, को, एक सफेद रंग के वस्त्र मे रख बांधकर अपने घर के किसी कोने मे छिपाकर रख दिया जाए, टोर पांच दिन के उपरान्त उस पोटली को चलते हुऐ पानी मे प्रवाहित करवा दिया जाए, तो निश्चिता ही ऐसा नौ बार तक करने से पूर्ण शान्ति स्थापित हो जाती है।

49.अर्थात उस काल में सब मनुष्य एक दूसरे से अविरल प्रेम करते और अपने अपने धर्म और कार्यों से जुड़ कर समाज की कल्पना कर रहे थे वे एक दूसरे के लिए जीवन कॉ मायने बने रहते थे और यही था वो राम राज्य या यों कहिये कि समाज कॉ समस्या रहित स्वरुप | आज हमे अपने साथ अपने समाज के सुख दुःख कि भी कल्पना करनी है जिससे हमारा भविष्य हार ग्लानि और अशांति के स्थान पर पूर्ण शान्ति और सौहार्द कॉ मायने बन सके |

  अधिक वाक्य:   1  2  3  4  5
अंग्रेज़ी→नहीं। नहीं।→अंग्रेज़ी