कुछ मामलों में तो केंद्रीय सतर्कता आयोग और केंद्रीय जांच ब्यूरो के अनुरोध के बावजूद उन अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति नहीं दी जाती जो प्रथमदृष्ट्या भ्रष्टाचार में लिप्त नजर आ रहे होते हैं।
42.
इस वर्ष जनवरी में इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ ने कहा कि ' पर्याप्त मौखिक एवं दस्तावेजी साक्ष्य ' मौजूद हैं जिनसे प्रथमदृष्ट्या ' भगवानजी ' की ' पहचान के बारे में वैज्ञानिक जांच हो सकती है।
43.
स्वामी से राकेश मलिक द्वारा सुपारी दिलाने की बात को प्रथमदृष्ट्या पुलिस सही मान रही है, क्योंकि सोमवार को पुलिस ने जब पुरुषोत्तम के बैंक खातों की जांच की तो एक खाता उसके नाम और दूसरा उसकी पत्नी के नाम पाया गया।
44.
मेहरोत्रा ने बताया कि आशीष दीक्षित की शिकायत पर की गई जांच में प्रथमदृष्ट्या सिद्दीकी, उनके बेटे और भाई पर आरोप सही पाए गए हैं, इसलिए राज्य सरकार से उनकी सम्पत्तियों की जांच सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय से कराने की सिफारिश की गई है।
45.
कइयों को यह तर्क प्रथमदृष्ट्या तो ठीक लग सकता है लेकिन क्या सभी अपराधियों का लेखा-जोखा इसी तरह निबटाया जाना चाहिए? इस राय से यदि सहमत होते हैं तो इसका सीधा मतलब यही निकलता है कि फिर अदालतों की जरूरत ही क्या है?
46.
इसके साथ ही पीठ ने हाईकोर्ट के आदेश के उस अंश पर पूरी रोक लगा दी है जिसमें कहा गया था कि जिन मामलों में जानबूझकर अनाज घोटाले में शामिल होने के प्रथमदृष्ट्या साक्ष्य पाए जाएंगे वहां सीबीआइ या अन्य जांच एजेंसियों को इजाजत लेने की जरूरत नहीं होगी।
47.
जबकि, प्रथमदृष्ट्या, भले ही नीतिगत निर्णय, जो भेदभाव को जन्म दे, एवं इस प्रकार, (संविधान के) अनुच्छेद 14 एवं 16 के अंतर्गत सुनिश्चित किये गए मौलिक अधिकारों का हनन करें, रिट (क्षेत्राधिकार वाले) न्यायालय द्वारा परीक्षित किये जा सकते हैं एवं अंततः, स्पेशल अपील का निर्णय स्थिति पर (किये गए) विचार पर भी निर्भर था।
48.
इस बारे में सभी को पता है कि थामस वर्रीस के खिलाफ भर्तियों में भ्रष्टाचार का प्रथमदृष्ट्या मामला बनने और इसके लिए एफआईआर दर्ज करने हेतु सीबीआई ने रे. बो. से अनुमति मांगी थी. करीब दो साल तक यह अनुमति न देकर अंतत: रे. बो. ने इसे देने से भी मना कर दिया था और वर्गीस को आरआरटी का मेंबर बनाकर पुरस्कृत कर दिया गया था.