सहारा के साथ खुद को डूबते लाखों महसूस करने वाले लाखों लोगों को वो दिखाने चाहते हैं, बबुआ, घबराइए नहीं! हमारी ऊपर, बहुत ऊपर तक सांठ-गांठ हैं!! सबकुछ ठीक हो जाएगा।
42.
मैं उस लड़के को टोक देता हूं, “ बेटा, यहां अपने यार-दोस्तों को इकट्ठा करके झगड़ा-फसाद करोगे क्या? माना कि तुम्हारी पहुंच बहुत ऊपर तक है, तो क्या ऐसा करना ठीक है? ”
43.
बताइये इस शिक्षिका ने अगर अपना नाम शामिल करा लिया है तो ऐसे ही तो कराया नहीं होगा, जाहिर है उसके संपर्क बहुत ऊपर तक होंगे, मेरा इसके बारे में खिलाफ रिपोर्ट देना ठीक नहीं रहेगा।
44.
वैसे और भी बहुत सी चीजें ऊपर की तरफ ही जाती हैं जैसे कि तेल लगाने वाला अपने से ऊपर वाले को तेल लगाता है या नीचे की ली हुई रिश्वत या कमीशन ऊपर और बहुत ऊपर तक जाता है ।
45.
हमने उससे कुछ पूछा भी नहीं, कि वह बोल उठा-आप लोग कहाँ जा रहे हैं, यह ज्वार का समय है, थोड़ी देर में पानी बहुत ऊपर तक आ जायेगा, और आपको इस अँधेरे में रास्ता भी नहीं दिखाई देगा।
46.
जब राम सुन्दर के घर पुलिस गई तो राम सुन्दर ने पूरी बात गोमतीनगर पुलिस को बताई और कहा कि हमारा पैसा न देने की नियत से भटिया ऐसा कर रहे हैं, जिसपर पुलिस ने कहा की नरम-गरम समझौता कर लो नहीं तो परेशान हो जाओगे, उसकी पहुंच बहुत ऊपर तक है.
47.
जब राम सुन्दर के घर पुलिस गई तो राम सुन्दर ने पूरी बात गोमतीनगर पुलिस को बताई और कहा कि हमारा पैसा न देने की नियत से भटिया ऐसा कर रहे हैं, जिसपर पुलिस ने कहा की नरम-गरम समझौता कर लो नहीं तो परेशान हो जाओगे, उसकी पहुंच बहुत ऊपर तक है.
48.
” हा-हा-हो-हो-ही-ही के साथ बढ़ता जाता है आकार उसका विकराल द्विजिह्व लपलपाता सुरसा वह उठ जाता है बहुत ऊपर तक आकाश में, निगलने लगता है एक-एक कर जाने कितने बच्चे कितने अस्तित्व कितने-कितने देश कितनी मुद्राएँ कई भाषाएँ! जिह्वा के दो-दिशी विस्तार पर एक-एक कर गटकी जाती हैं सब सु-रसा की रसना के जादू में खिंचाव में खिंची जाती है-मीठी बोलियाँ मीठे गीत मीठे संवाद सब।