ऎसे ही बेध्यानी में ईसुरी एक दिन ठोकर खा गए और गिरे भी तो कहाँ ; रजऊ की गली में! ईसुरी ने अपनी ओर से रज्जो को नाम दिया-रजऊ ।
42.
आपको आपकी दर्ख्वास्त मिलते ही फ़ौरन से पेश्तर एक तस्वीर मुहैय्या कराई गई थे हैली काप्टर की, जिसे आपने बेध्यानी में अपने चिट्ठे पर जोड़ दिया और अब शिकायतों का खोमचा लगा कर बैठ गये.
43.
दोनों बच्चे भैया के लाए बेसन के लड्डुओं को बेध्यानी में खाते हुए उस ' बेबी ' ऊदबिलाव की चालबाजी में डूब-उतर रहे थे जिसकी गँवई लटकों-झटकों में सुनाई जा रही रहस्य-कथा में भैया को महारत हासिल थी।
44.
तुम्हारी ही तरह मैंने भी बहुत कुछ महसूस किया था और बेध्यानी में या शायद अति भावुकता में सब कुछ मोबाइल के कैमरे में सहेजता चला गया वो भी जिसके लिए लिखा था कि फ़ोटो खींचना मना है ।
45.
‘हाँ, हाँ, अच्छा,' प्रधानमंत्री ने बेध्यानी में कहा और अभी वे पलटे ही थे कि अँगीठी की लपटें एक बार फिर से हरी हो गईं और कुछ ही पल बाद शानदार गलीचे पर दूसरा घूमता हुआ जादूगर प्रकट हो गया ।
46.
हंसराज बोला. वह कुछ सोच रहा था. “ सरकार से बात की है? क्या मतलब? ” सोनिया ने पूछा. और हंसराज चौंक पड़ा. क्योंकि उसने पहले का वाक्य बेध्यानी में बोला था........... continued
47.
“ किया था लेकिन उन मोहतरमा का जलवा ही कुछ ऐसा था कि बेध्यानी में नंबर देखना भूल ही गया ” …. “ लेकिन आवाज़ सुन के तो पता चल ही सकता था ना कि किसका फोन है? ”..
48.
लस्तम-पस्तम की बेध्यानी में पिंडलियों में कहीं ठोकर लगती, या यूं ही कहीं नस खिंचने की तक़लीफ़ में दीपशिखा के मुंह से दबी आह छूटती, “मेरा हुआ!” “कहां? कैसे?” घूमते आसमान में घूमती दीपशिखा के चित्र को स्थिर करने की कोशिश करता संदीप कहता.
49.
उस वक़्त वह न जाने किन हवाओं से बात करने में मशगूल था कि बेध्यानी में अनुपात से अधिक बेचैनी की न जाने कितनी मुट्ठियां भर डालीं और जब सब्रोसुकून के एहसास बुत में भरने की बारी आयी तो ऐन वक़्त पर उसे प्यास लगी.
50.
' ताना ना मारो मोहे तीर लागे जी, ताना ना मारो शमशीर लागे जी.... ' यह गीत ज़िला के पिता और विख्यात सितारवादक उस्ताद विलायत खान ने एक पागल / विक्षिप्त महिला से सुना और पाया था जो बेध्यानी में इसे बार-बार इसे दोहराती थी.