English मोबाइल
साइन इन साइन अप करें
हिंदी-अंग्रेजीh > भू-स्वामित्व" उदाहरण वाक्य

भू-स्वामित्व उदाहरण वाक्य

उदाहरण वाक्य
41.उपनिवेशवादी के बाद के वर्षों में, 1950 के भू सुधार अध्यादेश की वजह से नायर सामंत प्रभुओं को बड़े पैमाने पर भू-स्वामित्व खोना पड़ा और कुछ नायर कुलीन लोग रातों रात ग़रीबी की चपेट में आ गए.

42.उपनिवेशवादी के बाद के वर्षों में, 1950 के भू सुधार अध्यादेश की वजह से नायर सामंत प्रभु ओं को बड़े पैमाने पर भू-स्वामित्व खोना पड़ा और कुछ नायर कुलीन लोग रातों रात ग़रीबी की चपेट में आ गए.

43.भू-स्वामित्व के अधिकार से वंचित हेलाॅट का दायित्व था, स्पार्टा के नागरिकों के लिए आवश्यक अन्न एवं वस्त्रादि की व्यवस्था करना. ये कृषिदास जमीन से बंधे होते थे. उनको खरीदने और बेचने पर पाबंदी थी.

44.सीईसी ने 17 अक्तूबर को अपनी रिपोर्ट में सुझाव दिया कि बाल्को के पास भू-स्वामित्व नहीं है लेकिन उसे इस मामले में ' पोस्ट फ़ैक्टो क्लियरेंस ' यानी आधिपत्य के आधार पर उपयोग की अनुमति दी जा सकती है.

45.मालिकों एवं वरीय प्रबंधकों का उच्च वर्ग; लोगों का मध्यम वर्ग जो शायद अन्य लोगों पर बल नहीं लगाते, लेकिन वाणिज्य, भू-स्वामित्व या व्यवसायिक रोजगार के द्वारा महत्वपूर्ण आय प्राप्त करते हैं और एक निम्न वर्ग जो अपनी जीविका के लिए मजदूरी पर निर्भर रहता है.

46.यह पार्टी बुर्जुआ जाति-व्यवस्था का भौतिक आधार ख़त्म करने के लिए भू-स्वामित्व व उत्पादन के साधनों के पुनर्वितरण के भूमि कार्यक्रम में भूमिहीन मज़दूरों को भूमि और पानी के पुनर्वितरण की बात जोड़ने तथा सहकारी समाजवादी खेती की दिशा में आगे बढ़ने की बात करती है।

47.मालिकों एवं वरीय प्रबंधकों का उच्च वर्ग; लोगों का मध्यम वर्ग जो शायद अन्य लोगों पर बल नहीं लगाते, लेकिन वाणिज्य, भू-स्वामित्व या व्यवसायिक रोजगार के द्वारा महत्वपूर्ण आय प्राप्त करते हैं और एक निम्न वर्ग जो अपनी जीविका के लिए मजदूरी पर निर्भर रहता है.

48.विकास के लिए दी गई धनराशी की राज्य सरकारों के बजट में न अलग शीर्ष है और न आदिवासी विभाग ही॥ ७-भू सर्वेक्षण करवाना-केन्द्रीय ग्रामीण मंत्रालय द्वारा १ ९ ८८ से निर्धारित प्रति ५ वर्ष बाद आदिवासी भू-सर्वेक्षण करवाया जाय ताकि आदिवासियों के भू-स्वामित्व के बारे सही सुचना मिल सके।

49.इसी दस्तावेज में 2-4 हेक्टेयर भू-स्वामित्व वाले मध्यमवर्गीय किसानों के कोई आँकड़े नहीं दिये गये हैं, लेकिन ये स्पष्ट है कि प्रदेश में भूमि का वितरण बहुत ही असमान है और गांव में खासकर कमजोर आर्थिक वर्गों तथा निचले पायदान पर स्थित सामाजिक समूहों के पास भूमि का स्वामित्व बहुत ही कम है।

50.रामजी राय अपने विश्लेषण में यह दिखलाते हैं कि अम्बेडकर यह जानते हैं कि जाति-व्यवस्था सामंती भू-स्वामित्व की व्यवस्था पर चोट किये बगैर खत्म न होगी, इसीलिए वे इसके खात्में के लिए सिर्फ आरक्षण, अंतरजातीय-विवाह या धर्म-परिवर्तन जैसे उपायों पर आश्रित नहीं हैं, बल्कि भूमि के राष्ट्रीयकरण के विचार तक पहुंचते हैं.

  अधिक वाक्य:   1  2  3  4  5
अंग्रेज़ी→नहीं। नहीं।→अंग्रेज़ी