English मोबाइल
साइन इन साइन अप करें
हिंदी-अंग्रेजीh > मूलभूत जरूरत" उदाहरण वाक्य

मूलभूत जरूरत उदाहरण वाक्य

उदाहरण वाक्य
41.समाज का अमीर वर्ग तो पानी खरीद कर पी रहा है, लेकिन गरीब आदमी पानी जैसी मूलभूत जरूरत पर कहां से पैसा खर्च करे इसी कारण उसे यही गंदा और खारा पानी पीकर काम चलाना पड़ता है।

42.दिल्ली को विश्व स्तर की सुविधाएं प्रदान देने के लिए योजनाएं तो काफी बनाई जाती हैं, पर विडंबना है कि पानी जैसी मूलभूत जरूरत को पूरा करने के मामले में भी दिल्ली अब तक आत्मनिर्भर नहीं है।

43.सर्वेक्षण में स्कूल, अस्पताल, बिजली, जलापूर्ति और सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पीडीएस जैसे आम आदमी की मूलभूत जरूरत वाले क्षेत्रों में रिश्वत को लेकर 9960 लोगों से उनके अनुभवों के बारे में सवाल किए गए थे।

44.इससे यह बात भी साबित हो चुकी है कि पूरी की पूरी व्यवस्था मुफ्त की तनख्वाह ले रही है और एक इंसान को अपनी मूलभूत जरूरत के लिए भूख हड़ताल पर बैठकर अपनी मौत की प्रतीक्षा करनी पड़ रही है।

45.पानी जैसी मूलभूत जरूरत की बात करें तो भारत में ताजा पानी की उपलब् धता 1955 में 5277 क् यूबिक मीटर प्रति व् यक्ति के हिसाब से थी, जो 1990 में घट कर 2,464 क् यूबिक मीटर रह गई।

46.जिले के प्रभारी एवं कृषि विपणन राज्य मंत्री गुरमीत सिंह कुन्नर ने कहा है कि सरकार की यह सोच है कि रहने के लिए आवास प्रत्येक व्यक्ति की मूलभूत जरूरत व उसका अधिकार है और राज्य के प्रत्येक व्यक्ति को उसका यह हक प्रदान किया जाएगा।

47.अगर यह कहा जाय की प्रयास एक ऐसा माध्यम है जो कुछ नौजवानों के समूह के लिये एक मिशन के समान है तो कतई गलत नही होगा, मिशन कुछ ऐसे बच्चों की ज़िन्दगी को सँवारनें का,जिन्हें शिक्षा जैसी मूलभूत जरूरत के लिये भी जूझना पडता है!!

48.एम एंड बी फुटवियर के निदेशक आई. डी. मुसाफिर मानते हैं कि हमारे पास क्या है और क्या नहीं, इसके बीच का अंतर और बढ़ने वाला है इसलिए हमारे वित्त मंत्री को चीन जैसे मुल्कों से सहजीवता के सिद्दांत को सीखकर जनता की रोजगार जैसी मूलभूत जरूरत पर गौर करना चाहिए।

49.पचौरी आईपीसीसी के प्रमुख द्वारा संचालित सत्र में, रॉबर्ट्स लोगों और प्रकृति और पानी, पारिस्थितिकी तंत्र आधारित दृष्टिकोण के लेंस के माध्यम से समुदाय अनुकूलन करने के लिए जलवायु परिवर्तन अनुकूलन अभ्यास देखने के लिए मूलभूत जरूरत के लिए पानी और पानी की सुरक्षा के महत्व के बारे में बात की थी, और ध्वनि जलवायु लचीला जल प्रबंधन.

50.बढ़ती महंगाई के कारण रोटी कपड़ा और मकान की मूलभूत जरूरत को पूर्ण करने के लिए किसी को ज्यादा से ज्यादा पैसा चाहिए मेहनत की मज़दूरी में दो समय की दो रोटी का इंतजाम बड़ी मुश्किल से हो पाता है लेकिन देश के नेताओ की पांचों उँगलियाँ घी मे है किसी किसी का सिर तो पूरा कढ़ाई मे है ।

  अधिक वाक्य:   1  2  3  4  5
अंग्रेज़ी→नहीं। नहीं।→अंग्रेज़ी