हाल ही में हुए एक अध्ययन से यह बात सामने आई है कि जिन लोगों के भोजन में साबुत अनाज जैसे अंकुरित धान्य, दलिया वगैरह शामिल है उनकी कोरोटाइड आर्टरी की दीवार पतली रहती है, साथ ही इनमें मोटापन बहुत धीमी गति से आता है।
42.
मोटापन रोग को ठीक करने के लिए कई प्रकार की औषधियों का प्रयोग करने पर लाभ न हो तब लक्षणों के अनुसार ऐगारिकस औषधि की 3 x मात्रा, आर्सेनिक की 3 x मात्रा, ग्रैफाइटिस की 6 x मात्रा, बैराइटा-कार्ब की 6 x मात्रा, ऐण्टिम-क्रूड की 6 x मात्रा, सल्फर की 6 x मात्रा, लाइकोपोडियम की 6 x मात्रा या मर्क-सोल की 3 x मात्रा आदि औषधियों का प्रयोग करना चाहिए।