English मोबाइल
साइन इन साइन अप करें
हिंदी-अंग्रेजीh > युद्धप्रिय" उदाहरण वाक्य

युद्धप्रिय उदाहरण वाक्य

उदाहरण वाक्य
41.तीसरा व्यक्ति-युद्धप्रिय वीर है, शुद्ध शाकाहारी है, धूम्रपान नहीं करता, विशेष अवसरों पर बियर पीने के अलावा शराब का सेवन नहीं करता, किसी महिला से किसी प्रकार का गलत सम्बन्ध नहीं है।

42.आक्रामक व युद्धप्रिय जिहाद, ने जिसे विशेषज्ञों और मज़हब के मर्मज्ञों ने संहिताबद्ध किया है, अकेले तथा सामूहिक दोनों प्रकार से मुस्लिम चेतना को जागृत करना नहीं छोडा है …..

43.ईरान की घरेलू राजनीति में राष्ट्रपति अहमदीनेजाद ने परमाणु हथियारों पर केंद्रित युद्धप्रिय राष्ट्रवाद को अपना प्रमुख हथियार बना रखा है, ठीक वैसे ही जैसे भाजपा ने अपने शासनकाल में भारत में किया था।

44.दूसरा यह कि पार्थियावासियों को अपनी शूर वीरता और युद्धप्रियता का बडा़ घमंड था, और फारसी के ' पहलवान ' और अरमनी के ' पहलवीय ' शब्दों का अर्थ भी शूरवीर और युद्धप्रिय है ।

45.मैं इसे इसलिए भी इसलिए भी अनुचित नहीं समझता क्योंकि उदय जी ने मुझ जैसे “ मूढ़ मगज, सांप्रदायिक, युद्धप्रिय, रक्तपिपासु ” के साथ किसी भी प्रकार के संवाद की सम्भावना को खारिज कर दिया है.

46.शासक को सिर्फ शांतिप्रिय ही नहीं युद्धप्रिय भी होना चाहिए, उसे देश की रक्षा के लिए स्वयं को प्रबल बनाना चाहिए, देशवासियों को लगे कि हमने जिसे चुना वो हमारी रक्षा करने के लिए स्वयं की आहुति देने से भी पीछे नहीं हटेगा।

47.गौरतलब है कि प्राचीन अरब का युद्धप्रिय कबाइली समाज में अलग अलग समूह अस्तित्व के लिए निरन्तर संघर्षरत रहते थे और पराजित समूह तितर-बितर होकर जब अपना साज़ो-सामान छोड़ कर भागता था तब उस सामग्री पर बिना श्रम किए आसानी से विजेता समूह का कब्ज़ा हो जाता था।

48.19वीं शताब्दी के प्रारंभिक वर्षों में भारत में इस खेल के विस्तार का श्रेय मुख्य रूप से ब्रिटिश सेना को जाता है और एक स्वाभाविक परिणाम के रूप में यह खेल छावनी नगरों व उसके आसपास तथा युद्धप्रिय समझे जाने वाले लोगों और सैनिकों के बीच फला-फूला हैं।

49.उसने महाराष्ट्र के निवासियों को गर्वीला और युद्धप्रिय बतलाया है एवं कहा है कि वे उपकार के प्रति कृतज्ञ और अपकार के प्रति प्रतिशोधक होते है, विपन्न और शरणगत के लिये वे आत्मबलिदान तक करने को तत्पर रहते हैं और अपमान करनेवाले की हत्या की उन्हें पिपासा होती है।

50.उसने महाराष्ट्र के निवासियों को गर्वीला और युद्धप्रिय बतलाया है एवं कहा है कि वे उपकार के प्रति कृतज्ञ और अपकार के प्रति प्रतिशोधक होते है, विपन्न और शरणगत के लिये वे आत्मबलिदान तक करने को तत्पर रहते हैं और अपमान करनेवाले की हत्या की उन्हें पिपासा होती है।

  अधिक वाक्य:   1  2  3  4  5
अंग्रेज़ी→नहीं। नहीं।→अंग्रेज़ी