सेमवाल जी को छोटे भाई कपिल डोभाल की तरफ से सबसे पहले पत्रिका के नियमित प्रकाशन की हार्दिक शुभकामनाएँ सेमवाल जी मैं आपकी पत्रिका का नियमित पाठक हूँ भले ही कुछ वयस्तता के कारन देर जरूर लग जाती है परन्तु पढता जरूर हूँ मै आपकी पत्रिका के माध्यम से बड़े भाई शंकर भाटिया को उनकी किताब सुलगते सवाल के लिए शुभकामना देना चाहता हूँ लेकिन किताब पढ़ते वक़्त जरूर महसूस हुआ की आखिर इसके लिए जिम्मेवार कौन है चलो जो भी हो आज नहीं तो कल आपकी सोच उत्तराखंड के उज्जवल भविष्य के लिए नीव का पत्थर साबित होगी