इसके अतिरिक्त सूची 44ग से मोटर दुर्घटना वाद संख्या-116 / 2008 पुष्कर सिंह बनाम उ0रा0स0परि0नि0 में प्रेम सिंह द्वारा बतौर गवाह पी0डब्ल्यू-1 दिये गये बयानों की सत्यापित प्रति 45ग दाखिल किये गये हैं।
42.
प्रतिवादी के खाते की सत्यापित प्रति प्रदर्श-22 के रूप में पेश की है, जिसके अनुसार 1,07,625.30/-(एक लाख सात हजार छः सौ पच्चीस रूपये तीस पैसे) रूपये प्रतिवादी में बकाया है।
43.
प्रतिवादी संख्या-2 ने सूची संख्या 42-ग से याची साक्षी संख्या-1 श्री दिनेश चन्द्र श्रीवास्तव व याची साक्षी संख्या-2 श्री जमुना की साक्ष्य व प्रति परीक्षा की सत्यापित प्रति प्रस्तुत की है।
44.
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति/विकलांग/भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के मामले में उन्हें रियायती आवेदन शुल्क सुविधा का लाभ उठाने हेतु अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/विकलांग/भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति बैंक में प्रस्तुत करनी होगी ।
45.
कागज संख्या-39ग / 5 मृतक की सर्विस बुक की सत्यापित प्रति में मृतक की जन्म तिथि 15-7-1973 अंकित है, जिसके आधार पर मृतक की उम्र दुर्घटना की तिथि 19-10-2007 को लगभग 34वर्ष होती है।
46.
पी0डब्लू0-3 द्वारा मृतक राजकुमार सचदेवा की आयकर कार्यालय काशीपुर में दाखिल आयकर विवरण निर्धारण वर्ष 2003-04, 2004-05,2005-2006 के आधार पर कर निर्धारण सूचना आदेश आयकर अधिनियम की धारा-143 की सत्यापित प्रति दाखिल की गयी।
47.
वाहन स्वामी की ओर से लिस्ट 36ग से 6 कागज व लिस्ट 6ग से भी 6 कागज दाखिल किए गए, वाहन चालक द्वारा अपने लाइसेंस की सत्यापित प्रति 34ग भी दाखिल की गई।
48.
विवाह रजिस्ट्रार द्वारा जारी किए गए विवाह प्रमाण पत्र की एक सत्यापित प्रति अथवा संयुक्त फोटोग्राफ के साथ पति और पत्नी से एक शपथ पत्र (इसका नमूना अनुबंध ‘घ' में दिया गया है) ।
49.
अदालत ने यह भी कहा कि उन्होंने प्रतिवादियों से सीबीआई के गठन संबंधी रिकार्ड पेश करने को कहा था लेकिन उन्होंने मूल रिकार्ड दाखिल नहीं किया और राष्ट्रीय अभिलेखागार से मिली एक सत्यापित प्रति पेश कर दी.
50.
तत्काल टिकट के मामले में पीआरएस कांउटरों से टिकट की खरीद के समय पहचानपत्र की स्वयं द्वारा सत्यापित प्रति प्रस्तुत करनी होती है और इंटनेट से टिकट आरक्षित करने पर पहचानपत्र का ब्योरा (संख्या आदि) अंकित करना होता है।